Hindi

घर पर माउथ वाटरिंग पिज्जा बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Hindi

पिज्जा का बेस बाजार से क्यों लाना?

कई लोग घर पर पिज्जा तो बनाते हैं लेकिन इसका बेस बाजार से खरीदकर लाते हैं। जो हेल्दी तो कतई नहीं होता है।

Image credits: Getty
Hindi

महंगा ऑप्शन है पिज्जा बेस लाना

बाजार में जो पिज्जा बेस मिलते हैं वो महंगे होते हैं। ऐसे में आप घर पर ही आसानी से बेस भी बना सकती हैं और टेस्टी पिज्जा भी तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिज्जा बेस बनाने के लिए सामग्री

मैदा-3 कप,खमीर-1.5 चम्मच,चीनी पाउडर-1 चम्मच,तेल-1 चम्मच,नमक-1 छोटा चम्मच और गुनगुना पानी।

Image credits: Getty
Hindi

बेस बनाने के लिए टिप्स

सबसे पहले बाउल में मैदा लें।फिर खमीर, चीनी पाउडर, नमक और तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। अच्छी तरह मिल जाने पर थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसे गूथ लें। अच्छे से आटे को मसल लें।

Image credits: Getty
Hindi

सेट होने के लिए आटा रखें

अच्छी तरह से गूथे आटे को सेट होने के लिए 2-3 घंटे तक ढक कर छोड़ दें। डो फूलने के बाद इसे निकालें और बारीकी से दबाएं। फिर गोलाई में इसे बेल लें।

Image credits: Getty
Hindi

पिज्जा बेस में छेद करें

पिज्जा बेस को चाकू या फिर उंगलियों से छेद करें। आप चाहें तो इसे पहले हल्का बेक कर सकते हैं या फिर सीधे पिज्जा बना सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिज्जा पर सॉस डालें

पिज्जा पर सॉस अच्छे से फैलाएं।अगर आपको सूखा पिज़्ज़ा अच्छा लगता है तो हल्का सा सॉस बीच में लगायें और उसे एक पतली परत सतह में फैला लें।

Image credits: Getty
Hindi

टोप्पिंग्स डालें

सॉस के ऊपर अपनी पसंदीदा टोप्पिंग्स डालें। आपको जितनी टोप्पिंग्स डालनी हैं आप डाल सकते हैं। आप अपने मनपसंद टोप्पिंग्स को चुन सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिज्जा पर डालें ढेर सारा चीज

टोप्पिंग्स के ऊपर मोजरेल्ला चीज़ डालें। खूब सारी डालें। अगर आपको हल्का पिज्जा पसंद है तो चीज की मात्रा कम रखें।

Image credits: Getty
Hindi

अवन को गर्म करें

ओवन को 400° F (204°C) तक पहले से गरम (pre-heat) कर लें। फिर पिज्जा को इसके अंदर 20 मिनट बेक करें। ख्याल रखें पिज्जा बनाने से पहले ओवन को गर्म कर लें।

Image credits: Getty
Hindi

पिज्जा को सेट होने दें

ओवन से बाहर निकालने के बाद पिज्जा को थोड़ी देर रेस्ट करने दें। फिर पिज्जा को काटकर सर्व करें।

Image credits: Getty

मुंह में मलाई की तरह पिघल जाएगा फ्रेंच टोस्ट, फॉलो करें ये 6 स्टेप

शराब पीते वक्त चखने में शामिल करें ये 4 फूड, इन चीजों के सेवन से बचें

घर पर सॉफ्ट कुलचा बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बनारस के 10 फूड जिसे खाकर झन्ना जाएगा माथा!