Food

श्रद्धा से करें राममंदिर प्रतिष्ठा दिवस का व्रत, घर में बनाएं 7 Food

Image credits: Our own

कुट्टू का हलवा

हलवा एक बहुत ही लोकप्रिय डिजर्ट है और इसे गर्म खाने का स्वाद ही अलग है। आप भी कुट्टू का हलवा खासतौर पर व्रत में घर पर बनाकर ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: social media

रोस्टेड मखाना

मंचिंग के लिए और स्नैक्स के तौर पर आप रोस्टेड मखाना का ऑप्शन आजमा सकती हैं। इसे बनाने में भी सिर्फ 2 मिनट लगता है। साथ ही इसमें आप फ्लेवर भी ऐड कर सकती हैं।

Image credits: social media

कुट्टू का डोसा

कुट्टू का डोसा बनाने के लिए सबसे पहले भरने के लिए आलू तैयार करें। इसको आप देसी घी से तैयार करें। ये व्रत के लिए एक बेस्ट और आसाना रेसिपी है।

Image credits: social media

साबूदाना खीर

साबूदाना खीर एक लोकप्रिय मीठा आइटम है जो उपवास के दिनों में खूब परोसी जाती है। इसे बनाने में समय भी कम लगता है।

Image credits: social media

मखाना खीर

मखाना, दूध और चीनी से बनाई जाने वाली मखाना खीर भी शानदार ऑप्शन है। यह उपवास के दौरान अपने मीठे स्वाद के साथ संतुष्ट देने का एक स्वादिष्ट तरीका है।

Image credits: social media

कुट्टू की पूड़ी

कुट्टू के आटे से बनी डीप-फ्राइड पूड़ी एक शानदार वर्सटाइल व्यंजन है जिसे विभिन्न सब्जी और चटनी के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media

साबूदाना खिचड़ी

भीगे हुए साबूदाना, मूंगफली और हल्के मसालों से बनी खिचड़ी एक लोकप्रिय व्यंजन है। यह एक लोकप्रिय उपवास फूड है और दिनभर ऊर्जा प्रदान करता है।

Image credits: social media