Hindi

सेवई और शीर खुरमा लगता है एक सा, तो जान लें दोनों के स्वाद में अंतर

Hindi

दूध की मात्रा और गाढ़ापन

  • सेवई में दूध कम मात्रा में होता है, जिससे यह हल्की और कम गाढ़ी होती है। 
  • शीर खुरमा में दूध अधिक देर तक पकाया जाता है, जिससे इसका टेक्सचर ज्यादा गाढ़ा और क्रीमी होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

ड्राई फ्रूट्स और नट्स का फर्क

  • सेवई में बादाम, काजू और पिस्ता का हल्का इस्तेमाल होता है। 
  • शीर खुरमा में भरपूर मात्रा में खजूर, काजू, बादाम, किशमिश और चारों मगज डाले जाते हैं, जिससे इसका स्वाद और भी रिच बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

सेंवई का भूनने का तरीका

  • सेवई बनाने के लिए इसे सिर्फ हल्का भूनकर दूध में पकाया जाता है।
  • शीर खुरमा में सेंवई को पहले घी में अच्छी तरह गोल्डन ब्राउन होने तक भुना जाता है, जिससे इसका स्वाद ज्यादा रिच होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

मिठास और फ्लेवरिंग

  • सेवई में मिठास हल्की होती है और मिठास के लिए सिर्फ चीनी यूज किया जाता है।
  • शीर खुरमा में मिठास ज्यादा होती है और इसमें खजूर और चीनी इस्तेमाल होता है, जो इसे ज्यादा फ्लेवरफुल बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

बनाने का समय और टेक्सचर

  • सेवई झटपट 10-15 मिनट में तैयार हो जाती है और इसका टेक्सचर पतला रहता है।
  • शीर खुरमा को धीमी आंच पर 30-40 मिनट तक पकाया जाता है, जिससे यह गाढ़ा और मलाईदार बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

पारंपरिक महत्व और परोसने का तरीका

  • सेवई को हल्की और साधारण मिठाई के रूप में खाया जाता है।
  • शीर खुरमा को ईद के खास मौके पर परोसा जाता है और इसे रॉयल डिजर्ट माना जाता है। इसे ठंडा या गर्म दोनों तरह से सर्व किया जाता है।
Image credits: Pinterest

घंटों की मेहनत मिनटों में, इफ्तार के लिए झटपट बनाएं Sheer Khurma

नमाज से पहले तैयार होगी Shahi Tukda, फॉलो करें ये इंस्टेंट रेसिपी

ईद पर सेवइयां छोड़ बनाएं दुबई के शेखों का फेवरेट कुनाफा, मेहमान कहेंगे वल्लाह...

इफ्तार से पहले तैयार होगी मजेदार फिरनी, ट्राई करें ये इंस्टेंट रेसिपी!