Hindi

रुई सी मुलायम बनेंगे पैनकेक, बस बनाने का सही तरीका यहां जान लें

Hindi

पैनकेक बनाने की सामग्री

मैदा-1कप

चीनी-1 टेबलस्पून

बेकिंग पाउडर-1टीस्पून

बेकिंग सोडा-1/2

नमक-1/4

दूध-3/4 कप

अंडा-1

मक्खन या घी-3 टेबलस्पून

वैनिला एक्सट्रेक्ट-1 टीस्पून

Image credits: pinterest
Hindi

बनाने की विधि: स्टेप-1

सबसे पहले बड़े बाउल में मैदा, चीनी,बेकिंग सोडा, नमक और बेकिंग पाउडर को छान लें और फिर इसे अच्छी तरह मिलाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टेप-2

दूसरे बाउल में अंडा, दूध, पिघला मक्खन और वैनिला एक्सट्रेक्ट को डालकर अच्छी तरफ फेंड लें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टेप -3

मैदा में फिर दूध के मिश्रण को धीरे-धीरे मिलाएं। ध्यान रखें कि मिश्रण को ज्यादा न फेंटें; हल्का सा मिक्स हो जाने पर ही रुक जाएं, ताकि बैटर फ्लफी बने।

Image credits: pexels
Hindi

स्टेप-4

एक नॉन-स्टिक तवा या पैन को मीडियम फ्लेम पर गर्म करें। हल्का सा मक्खन या तेल लगाएं।

Image credits: pexels
Hindi

स्टेप-5

तवे पर बैटर का एक बड़ा चम्मच डालें और गोल आकार में फैला लें। धीमी आंच पर पकाएं। जब बैटर पर बुलबुले दिखने लगें और किनारे हल्के सुनहरे होने लगें, तो पलट दें। गोल्डन होने पर उतार लें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टेप-6

गरमा गरम पैन केक्स को मक्खन, शहद, या मेपल सिरप के साथ परोसें। आप चाहें तो ताजे फल या चॉकलेट सिरप के साथ इसे सर्व करें।

Image credits: pinterest

Diabetes day 2024: चीनी ही नहीं ये 8 फूड्स डायबिटीज में हैं 'जहर'

आटा में डालें एक चीज, रोटी बनेगी सफेद और फूली-फूली

क्या बर्फ से चटनी रहेगी हफ्ते भर ताजी? जानिए ये कमाल का तरीका!

ब्रेड से बनाएं सॉफ्ट-गुब्बारे से फूले भटूरे, ट्राई करें ये आसान विधि