Hindi

वृंदावन की होली के साथ यहां चखे ये आठ मजेदार स्ट्रीट फूड

Hindi

कचौरी सब्जी

यहां मूंग दाल की तली हुई कुरकुरी कचौरियों को मसालेदार आलू की सब्जी और तीखी चटनी के साथ परोसा जाता है। जो नाश्ते में बहुत मजेदार लगती है।

Image credits: social media
Hindi

आलू सब्जी के साथ बेड़ई

कचौरी सब्जी के समान ही बेड़ई एक तली हुई परतदार रोटी है जिसे मसालेदार आलू की सब्जी के साथ परोसा जाता है। यह यहां का एक पसंदीदा नाश्ता है।

Image credits: social media
Hindi

पेड़े

मथुरा अपने स्वादिष्ट पेड़े के लिए वर्ल्ड फेमस है, जो खोया, चीनी और इलायची के साथ बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

चाट

मथुरा की चाट का लुत्फ अगर आपने नहीं लिया, तो आप अपनी इस यात्रा में बहुत कुछ मिस कर जाएंगे। यहां पापड़ी चाट, दही भल्ला और आलू टिक्की चाट जैसे स्ट्रीट फूड जगह-जगह मिलते है।

Image credits: social media
Hindi

लस्सी

होली के टाइम वृंदावन में थोड़ी गर्मी पड़ने लगती है। अपने आप को तरोताजा करने के लिए स्पेशल लस्सी का सेवन जरूर करें, जिसमें गाढ़ी दही के साथ चीनी और गुलाब का फ्लेवर भी दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बृजवासी की थाली

मथुरा वृंदावन में बृजवासी की दुकान बहुत फेमस है। यहां की स्पेशल खाने की थाली का स्वाद जरूर चखें, जिसमें बिना प्याज लहसुन के मजेदार डिशेज परोसी जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पेठा

वैसे तो पेठा आगरा का मशहूर है, लेकिन वृंदावन में भी आपको फ्लेवरफुल पेठों की कई दुकानें मिल जाएगी। जहां पर सादा से लेकर केसर और गुलाब के पेठा तक मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

मालपुआ

ब्रज की गलियों में आपको जगह-जगह मालपुआ मिलते नजर आएंगे। जिसमें आटे के फ्राइड पैनकेक को चाशनी में डुबोकर सर्वे करते है और इसे रबड़ी के साथ खाया जाता है।

Image credits: social media

काले बीज खाकर ग्लो से भर उठेगा चेहरा, स्किन को मिलेंगे कई फायदे

White vs Brown Eggs, कौन सा अंडा खाना चाहिए?

लौकी करेगी पनीर को फेल! बच्चों के लिए घर में बनाएं 7 देसी डिशेज

मुंह में डालते ही घुल जाएगी मट्ठी, बस बनाते मैदे में मिलाएं ये एक चीज