Hindi

एक्स्ट्रा पके केले को फेंके नहीं, बनाएं ये 5 डिलीशियस डिश

Hindi

पके हुए केले का क्या करें

अगर घर में ज्यादा पके केले रखे हैं और समझ नहीं आ रहा कि इसका क्या करें, तो उन्हें फेंकने की बिलकुल जरुरत नहीं है, क्योंकि आप उससे ये पांच हेल्दी और टेस्टी डिश बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

बनाना स्मूदी

बनाना स्मूदी एक हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है। ज्यादा पके केले शेक के लिए बेस्ट होते हैं। इसमें थोड़ा दूध, शहद या थोड़ा सा पीनट बटर आप मिलाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। 

Image credits: Getty
Hindi

बनाना ब्रेड

पके केले से बनाना ब्रेड बहुत सॉफ्ट और स्पंजी बनती है। ज्यादा पके हुए केले को छीलकर इसे मैश कर लें। इसमें मैदा या गेहूं का आटा मिलाएं। बटर और शुगर मिलाकर ओवन या कुकर में बेक करें।

Image credits: Getty
Hindi

बनाना पैन केक

पके केले के पैन के बहुत ही मुलायम और स्वादिष्ट बनते है। मैश किए गए कि पके केले में एक अंडा, बेसन या आटा मिलाकर बैटर बनाएं। इसके पैन केक बनाएं। ऊपर शहद या चॉकलेट सॉस ड्रिजल करें।

Image credits: Getty
Hindi

बनाना हलवा

बनाना हलवा बनाने के लिए सबसे पहले घी में केले को अच्छी तरह से भूनें। दूध चीनी और इलायची डालें। चाहे तो उसमें थोड़ी सी सूजी भूनकर मिलाएं, इससे हलवे का टेक्सचर बहुत ही अच्छा आता है।

Image credits: Getty
Hindi

बनाना आइस क्रीम

बनाना आइसक्रीम बनाने के लिए पके केले को छीलकर सबसे पहले फ्रीजर में स्टोर कर लें, फिर इसे थोड़े से दूध और चीनी के साथ ब्लेंड करें। फिर इसे आइसक्रीम मोड में डालकर फ्रीज कर लें। 

Image credits: Getty

Orange Peels Uses: कचरे में नहीं, बेहद काम की चीज हैं संतरे के छिलके

Sweet Potato Recipes: हलवा से लेकर टिक्की तक, शकरकंद से बनाएं ये 6 डिलीशियस रेसिपी

वर्कआउट के बिना घटेगा वजन, डाइट में ट्राय करें ये 5 सूप

जी ललचाए और बिना स्वीट के रहा ना जाए? खाएं ये कम फैट वाले 5 हलवा