Hindi

सर्दी में गर्मी का अहसास! पति के लिए बनाएं 7 तरह का गर्म-गर्मा नास्ता

Hindi

मसाला डोसा

साउथ इंडियन लोगों का पसंदीदा मसाला डोसा, मसालेदार आलू के मिश्रण से भरा हुआ पतला, कुरकुरा चावल क्रेप होता है। इसे नारियल की चटनी और सांबर के साथ परोसकर स्वाद बढ़ाएं।

Image credits: social media
Hindi

ढोकला

बेसन से बने ये फूले हुए, उबले और नमकीन ढोकले पचाने में काफी हल्के होते हैं। ये हर किसी को काफी पसंद आते हैं आप भी सर्दी में इसे जरूर ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

पोहा

पूरे भारत में पोहा एक लोकप्रिय नाश्ता है। सुबह-सुबह फटाफट आप पति के लिए गर्म-गर्म पोहा को मसालों, मूंगफली और वेजीस डालकर बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोभी पराठा

गोभी पराठे में स्वादिष्ट फूलगोभी की स्टफिंग की जाती है। यह सर्दियों के मौसम का आनंद लेने का एक शानदार तरीका है।

Image credits: social media
Hindi

छोटे भटूरे

सर्दियों की संडे वाली सुबह में नाश्ते के लिए छोले भटूरे का आनंद लेना एक बेहतर ऑप्शन है। गर्म भटूरे और मसालेदार करी बहुत ही टेस्टी लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

उपमा

सूजी बेस्ट उपमा को मसालों, सरसों और सब्जियों के साथ पकाया जाता है। यह एक पेट भरने वाला पोष्टिक नाश्ता है जो शरीर को अंदर से गर्माहट देता है।

Image credits: social media
Hindi

आलू पराठा

मसालेदार आलू की फिलिंग से भरा आलू पराठा खाने का मजा मक्खन के साथ आता है। दही के साथ ये सबसे अच्छा लगता है। यह एक संतोषजनक नाश्ता है।

Image credits: social media

दिल्ली के 'जहर' से है बचना, तो अभी भूलकर भी ना खाएं ये 7  फूड्स

चटनी के चटकारे! बच्चों को टिफिन में पराठों के साथ दें 7 तरह की चटनियां

बाय-बाय ग्रे हेयर! खाएं ये 10 फूड्स और बालों सफेद होने से रोकें

दाल-चावल से पालक-पनीर तक, कभी ना खाएं सबसे खतरनाक 5 Food Combo!