Hindi

सर्दियों में मिलेगी बेजोड़ ताकत, डाइट में शामिल कर लें ये 5 हरे पत्ते

Hindi

सर्दियों में इन हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें

सर्दी का मौसम आ गया है लेकिन क्या आप तैयार हैं? अगर आप नहीं चाहते कि सर्दी, खांसी या बुखार आपको परेशान करे, तो इन हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

Image credits: Getty
Hindi

सर्दियों के लिए 5 सुपर हरी पत्तेदार सब्जियां

ये सब्जियां न सिर्फ आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करेंगी, बल्कि सर्दियों में सेहत को भी चुस्त-दुरुस्त रखेंगी। जानिए वो 5 सुपर हरी पत्तेदार सब्जियां कौन-सी हैं, जो आपको देगी बेजोड़ ताकत।

Image credits: Getty
Hindi

पालक (Spinach) के पत्ते – एनीमिया को कहें अलविदा!

पालक में वो ताकत है जो आपकी खून की कमी को दूर कर सकती है! एनीमिया से लड़ने और स्वस्थ रहने के लिए सर्दियों में पालक का सेवन करें! लेकिन ध्यान रहे, इसे सीमित मात्रा में खाएं!

Image credits: Getty
Hindi

सरसों के पत्ते (Mustard Greens) – इम्यूनिटी की ताकत!

सरसों के पत्तों का जादू जानने के बाद, आप कभी भी इसे छोड़ नहीं पाएंगे! एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर सरसों के पत्ते शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालते हैं और इम्यूनिटी को हिट बनाते हैं!

Image credits: Getty
Hindi

मेथी (Fenugreek) के पत्ते – सर्दी में एनर्जी का शॉट!

सर्दियों में मेथी के पत्ते खाएं और सेहत को बढ़ाएं! इसमें मौजूद विटामिन C और आयरन आपके शरीर को मज़बूती देंगे, पाचन को ठीक रखेंगे और सर्दियों में होने वाली कमियों से बचाएंगे!

Image credits: Getty
Hindi

चौलाई (Amaranth) के पत्ते – खांसी और पित्त को मिलेगा झटका!

चौलाई के पत्ते में भरपूर पोषक तत्व होते हैं! ये खांसी और पित्त से परेशान लोगों के लिए एक ताकतवर इलाज है। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन और मिनरल्स हैं, जो शरीर को हेल्दी रखते हैं!

Image credits: Getty
Hindi

बथुआ (Bathua) के पत्ते – यूरिक एसिड की नाकामी!

बथुआ के पत्ते यूरिक एसिड के शिकार लोगों के लिए बेस्ट हैं! यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और आपको अंदर से ताजगी देता है! इसके जरिए आप कई बीमारियों को रोक सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सर्दी में अपनी सेहत को रखें मस्त

इन हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल कर, आप सर्दियों को हरा सकते हैं और खुद को फिट रख सकते हैं। अब कोई बहाना नहीं, इन सुपरफूड्स को खाकर सर्दी में अपनी सेहत को मस्त रखिए!

Image credits: Getty

रुई सी मुलायम बनेंगे पैनकेक, बस बनाने का सही तरीका यहां जान लें

Diabetes day 2024: चीनी ही नहीं ये 8 फूड्स डायबिटीज में हैं 'जहर'

आटा में डालें एक चीज, रोटी बनेगी सफेद और फूली-फूली

क्या बर्फ से चटनी रहेगी हफ्ते भर ताजी? जानिए ये कमाल का तरीका!