अमेरिका और यूरोप समेत पश्चिमी देशों में हिट हो चुकी वेट लॉस की दवा अब भारत में भी मिलेगी। इसे लेकर सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने मंजूरी दे दी है।
टिरजेपेटाइड (Tirzepatide)नाम की दवा को मंजूरी मिल गई है। इस दवा को लिली कंपनी ने बनाई है। वेस्टर्न कंट्री में यह मॉनजारो (Mounjaro) और जेपबॉन्ड (Zepbound) नाम से सेल हो रही है।
CDSCO की मंजूरी के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी मिलनी बाकी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ये दोनों दवा जो इंजेक्शन के रूप में भारत में मिलने लगेगी।
मोनजारो डायबिटीज के लिए और जेपबॉन्ड वजन कम करने के लिए है। CDSCO ने सिंगल डोज वायल और 2.5mg Qj 12.5mgतक 6 अलग-अलग डोज इंजेक्शन की मंजूरी दी है।
टिरजेपेटाइड जीएलपी 1 हार्मोन और जीआईपी हार्मोन को कंट्रोल करता है जिससे इंसुलिन बनने लगता है और पेट भरा महसूस होता है। डायबिटीज और वेट लॉस दोनों होने लगता है।
स्किन में लगने वाली ये इंजेक्शन कोई भी नहीं ले सकता है। बल्कि डॉक्टर की सलाह पर जिसे इसकी जरूरत होगी उसे मिलेगी। CDSCO ने डॉक्टरों को बेहद सोच समझकर इस दवा लिखने की सलाह दी है।
जिन लोगों को थायरायड, मतली, उल्टी और पैंक्रियाज की बीमारी है उन्हें ये दवा नहीं दिया जा सकता है।इस दवा के साथ हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज को करने की सलाह दी जाती है।