Hindi

शरीर में नहीं होगी विटामिन b12 की कमी, 7 वेजिटेरियन फूड खाएं तो सही

Hindi

फोर्टिफाइड अनाज

कई अनाज विटामिन बी 12 से फोर्टिफाइड होते हैं। इसे चेक करने के लिए लेबल की जांच करें कि आप एक्स्ट्रा बी12 वाली डाइट चुनें। इससे नर्व फंक्शन, डीएनए सिंथेसिस को ठीक किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

प्लांट बेस्ड मिल्क

सोया, बादाम और अन्य प्लांट बेस्ड दूध में अक्सर विटामिन बी 12 की मात्रा ज्यादा होती है। इसमें फैट भी कम होता है, जो इसे साधारण दूध की तुलना में बेहतर बनाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पोषण खमीर या यीस्ट

पोषण खमीर वाली चीजों में अक्सर बी 12 पाया जाता है, इसे सैवरी यीस्ट या नूच के नाम से भी जाना जाता है। इसके इस्तेमाल से आप आटा ब्रेड से लेकर स्नैक्स तक कई चीजें बना सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फोर्टिफाइड एनर्जी बार्स

कुछ एनर्जी और प्रोटीन बार्स विटामिन बी12 से फोर्टिफाइड होते हैं, जो आपके शरीर में विटामिन बी-12 की कमी को पूरा कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

टोफू

सोया पनीर या टोफू विटामिन b12 से भरपूर होता है। यह एक प्लांट बेस्ड पनीर होता है, जिसका इस्तेमाल आप सलाद, सब्जी और अन्य चीजों में कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

डेयरी उत्पाद

आप अपनी डाइट में डेयरी उत्पाद शामिल करते हैं, तो दूध, पनीर और दही में कुछ मात्रा में विटामिन बी12 होता है। खासकर गाय के दूध में पर्याप्त मात्रा में नेचुरल विटामिन बी12 होता है। 

Image credits: Freepik
Hindi

नोरी

नोरी सूखा हुआ समुद्री शैवाल है जिसमें अच्छी मात्रा में विटामिन बी12 होता है। इसे पर्पल लेवर के नाम से भी जाना जाता है। इसे आप सुशी या नाश्ते के रूप में ले सकते हैं।

Image credits: Freepik

पेट के थुल-थुल मांस को गायब कर देंगे ये 7 देसी मसाले, नंबर 3 है कमाल

वियाग्रा से नहीं इन 5 जड़ी-बूटी से बनाएं SEX लाइफ मजेदार

नसों में जमी गंदगी को निकालकर बाहर फेंक देगा ये 6 देसी फूड

हार्ट से लेकर स्किन केयर तक, डार्क चॉकलेट के ये 6 फायदे हैरान कर देंगे