Hindi

वियाग्रा से नहीं इन 5 जड़ी-बूटी से बनाएं SEX लाइफ मजेदार

Hindi

सेक्स लाइफ हो रही खराब

आज के दौरा में खराब लाइफ स्टाइल का असर सेक्सुअल जिंदगी भी पड़ रहा है। मर्द इरेक्टाइल डिसफंक्शन के शिकार हो रहे हैं।यहां पर हम आपको कुछ हर्ब्स बताएंगे जो सेक्सुअल पावर को बढ़ाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

केसर

केसर भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन को ठीक करने में मदद करता है और सेक्स ड्राइव को बढ़ाता है। हर दिन दूध में मिलाकर इसका सेवन करें।

Image credits: freepik
Hindi

जिनसेंग

जिनसेंग भी सेक्सुअल पावर बढ़ाने का काम करता है। यह नाइट्रिक ऑक्साइड के प्रोडक्शन को बढ़कर ब्लड फ्लो में सुधार करता है। लिंग की मांसपेशियों को रेस्ट देता है।

Image credits: social media
Hindi

जिन्कगो बिलोबा

जिन्कगो बिलोबा एक फेमस जड़ी बूटी है। यह पुरुष और महिला दोनों में सेक्सुअल पावर को बढ़ाने का काम करता है। यह प्राइवेट पार्ट में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। 

Image credits: Wikipedia
Hindi

टोंगकत अली

टोंगकत अली शरीर में टेस्टास्टेरोन लेवल को बूस्ट करने में मदद करता है। ये पुरुषों में फर्टिलिटी को बढ़ाने का भी काम करता है। इन तमाम जड़ी बूटी की टैबलेट भी मिलती है। 

Image credits: social media
Hindi

मेथी

मेथी एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन के प्रोडक्शन को बढ़ाने की क्षमता होती है। ये दोनों हार्मोन सेक्स ड्राइव को ठीक करने का काम करते हैं। इसके सेवन से कामेच्छा बढ़ती है।

Image credits: Getty

नसों में जमी गंदगी को निकालकर बाहर फेंक देगा ये 6 देसी फूड

हार्ट से लेकर स्किन केयर तक, डार्क चॉकलेट के ये 6 फायदे हैरान कर देंगे

क्या है दिमाग खाने वाला अमीबा, कैसे पहचानें संक्रमण, कैसे करें बचाव?

Dengue का छाने लगा प्रकोप, खुद को रखना है सुरक्षित तो पहचानें 5 लक्षण