Hindi

ऑफिस में झपकी को दूर कर भरेगी सुपरमैन वाली एनर्जी, खाए ये 4 स्नैक

Hindi

क्या आपको भी ऑफिस में आती है झपकी

अक्सर दोपहर के वक्त में काम करने के दौरान कमजोरी से महसूस होती है और झपकी आने लगती है। जिसकी वजह से कई बार आप शर्मिंदगी के शिकार हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ऑफिस में ये चीजें खाने से करें परहेज

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो ऑफिस में कमजोरी ना महसूस हो इसके लिए आप लीन प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी स्नैक्स का सेवन करें। बिस्कुट, नमकीन और सॉफ्ट ड्रिंक्स से दूरी रखें।

Image credits: pexles
Hindi

स्प्राउट

दोपहर में आप ऑफिस में स्प्राउट खा सकते हैं। ये टिशू को रिपेयर करता है, डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक रखता है और एनर्जी के नुकसान को बचाता है। जिससे आप एनर्जेटिक महसूस करते हैं।

Image credits: social
Hindi

सत्तू और कोकोनट वाटर

आप चाहते तो कोकनट वाटर में सत्तू मिलाकर हेल्दी ड्रिक्स बना सकते हैं।यह आपको हाई एनर्जी की सप्लाई करता है।

Image credits: social media
Hindi

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और हेल्दी फैट आपके शरीर को देता है। यह आपको तुरंत एनर्जी देता है। इसलिए दोपहर में आप ड्राई फ्रूट्स का भी सेवन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

उबला चना चाट

उबला चना चाट ना सिर्फ खाने में टेस्टी होता है, बल्कि इसमें प्रोटीन और फाइबर होता है। जो दोपहर के आलस को दूर करता है और एनर्जी की सप्लाई करता है।

Image credits: social media
Hindi

उबले अंडे

उबला अंडा आपके ब्लड शुगर लेबल को कंट्रोल में रखता है। हेल्दी फैट और प्रोटीन होने की वजह से यह आपको लॉन्ग लास्टिंग एनर्जी प्रोवाइड करता है।

Image credits: Getty

Garlic Benefits: खाली पेट खाएं कच्ची लहसुन, एकसाथ मिट जाएंगे 7 रोग

शिल्पा से लेकर जाह्नवी तक के ब्यूटी सीक्रेट है घी, ऐसे करें सेवन

World Liver Day 2024: 8 आदतें जो बनाती है आपके लीवर को बहुत बीमार

National exercise day 2024 पर रोज बनाएं इतने मिनट वॉक करने का नियम