Hindi

18 दिन टनल में फंसे 41 मजदूरों को FIT देख डॉ. SHOCKED, ये हैं वो 3 राज

Hindi

पीएम मोदी ने की 41 मजदूरों से बात

18 दिन से उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार रात तो सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम मोदी ने दी सभी को बधाई

41 मजदूरों से बात करते हुए पीएम मोदी ने सभी मजदूरों को बधाई दी और कहा कि बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ भगवान की कृपा रही कि आप सभी सकुशल बाहर आ गए। आप लोगों ने बहुत बड़ी हिम्मत दिखाई।

Image credits: Our own
Hindi

इन तीन चीजों से बना रहा मजदूरों का हौसला

पीएम से बात करते हुए एक मजदूर ने बताया कि 18 दिन तक उन्होंने टनल में कैसे सरवाइव किया। इस दौरान मॉर्निंग, इवनिंग वॉक के साथ योग और मेडिटेशन ने एक पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखी।

Image credits: Our own
Hindi

2.5 किलोमीटर लंबे टनल में रोज करते थे वॉक

मजदूरों ने बताया कि टनल में खाना खाने के अलावा और कुछ काम नहीं था। ऐसे में सुबह वॉक करने के बाद सभी मजदूर एक साथ मिलकर योग किया करते थे।

Image credits: Our own
Hindi

शाम को खाने के बाद भी वॉक करना था जरूरी

मजदूर गब्बर सिंह ने बताया कि योग और मॉर्निंग वॉक करने के अलावा शाम का खाना खाने के बाद भी ढाई किलोमीटर लंबी टनल में हम वॉक किया करते थे।

Image credits: Our own
Hindi

एक परिवार की तरह 18 दिन तक रहे 41 मजदूर

पीएम से बात करते हुए मजदूरों ने बताया कि हम सभी 41 मजदूर एक परिवार की तरह साथ रहे। किसी को कुछ भी तकलीफ हुई तो सभी खड़े रहे, एक साथ खाना खाया और फिटनेस का भी ध्यान रखा।

Image credits: Our own
Hindi

योग और वॉक के फायदे

एक तरफ योग करने से इन 41 मजदूरों को पॉजिटिव एनर्जी मिली, तो वहीं वॉक करने से फिजिकल और मेंटल फिटनेस भी बेहतर हुई। जिससे यह मजदूर एक पॉजिटिव एनर्जी के साथ 18 दिन तक टनल में रहे।

Image credits: Our own
Hindi

आपकी हिम्मत लोगों के लिए प्रेरणा- पीएम मोदी

बिहार के मजदूर सोनू कुमार से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने जो हिम्मत दिखाई वह आने वाले दिनों में लोगों को प्रेरणा देगी।

Image credits: Our own
Hindi

टनल में कैसे फंसे थे मजदूर

उत्तरकाशी में टनल बनाते समय एक हिस्सा धसने से 41 मजदूर उसके अंदर फंस गए थे। इसके बाद 18 दिन तक राहत बचाव कार्य जारी रहा और सुरंग में 800MM के पाइप डालकर मजदूरों को बाहर निकाला गया।

Image Credits: Our own