Hindi

सीना देता है Heart Attack के पहले 6 संकेत, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

Hindi

अचानक सीने में दर्द होना

अगर आपको सीने बाईं तरफ तेजी से दर्द व जकड़न महसूस होती है तो यह हार्ट अटैक का शुरूआती संकेत हो सकता है। दरअसल हार्ट ब्लॉकेज की वजह से भी सीने में दर्द होता है। 

Image credits: pexels
Hindi

सांस लेने में दिक्कत होना

सांस लेने के बाद भी आपको सांस की कमी महसूस हो रही है या सांस लेने में समस्या होती है तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। ऐसी अवस्था में आपको डॉक्टर से संपर्क करें।

Image credits: pexels
Hindi

एक्सरसाइज के वक्त सीने में दर्द

अगर आप एक्सरसाइज या योगा कर रहे हैं तो उस दौरान होने वाले सीने के दर्द को भूलकर भी इग्नोर ना करें। बिना देरी किए आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

Image credits: pexels
Hindi

भारीपन होना और पसीना आना

अगर सांस लेते वक्त भारीपन और माथे पर पसीना आता है तो यह बहुत बड़ा संकेत है। इस समस्या को छोटा समझने की भूल न करें।

Image credits: pexels
Hindi

अचानक बेहोश होना

आप अक्सर बेहोश हो जाते हैं तो सेहतमंद दिखने वाला आपका शरीर अंदर से बीमार हो रहा है। ऐसे में आप अपने डॉक्टर को दिखाएं।

Image credits: pexels
Hindi

धड़कन का आसामान्य होना

हार्ट अटैक का एक संकेत यह हो सकता है कि अगर आपके दिल की धड़कन कुछ सेकेंड के लिए ऊपर नीचे हो जाए तो तुरंत डॉक्टर के पास भागें। 

Image credits: pexels

नहीं बढ़ेगी चर्बी! शादी में जमकर खाएं, बस इन 6 चीजों को करें फॉलो

सर्दी में बच्चे पड़ते हैं अधिक बीमार, मम्मी सुनों ये 5 चीजें हैं जरूरी

कदम-कदम बढ़ाए जाए! 10 से लेकर 60 मिनट तक वॉक करने के फायदे

दबाकर खा रहे हैं Frozen Matar? इसी वजह से हो गईं ये बीमारियां!