Hindi

Weight loss के बारे में वो 5 मिथक, जो पतला नहीं बना देगा बीमार

Hindi

Weight loss Myths

कई लोग वजन घटाने की कुछ सामान्य गलतफहमियों पर विश्वास कर रहे होंगे और उसका पालन कर रहे होंगे। जिसकी वजह से वेट कम नहीं हो रहा होगा। तो चलिए बताते हैं वो मिथक जो आपको सच लगता होगा।

Image credits: Getty
Hindi

1. हेल्दी डाइट नहीं एक्सरसाइज है जरूरी

जब वजन कम करने की बात आती है तो लोग अच्छी डाइट की जगह एक्सरसाइज को महत्व देते हैं। लेकिन सच यह है कि 70% काम डाइट करता है और 30% काम एक्सरसाइज करता है। हेल्दी डाइट जरूर लेना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

2.कार्ब्स से परहेज जरूरी

जो लोग वजन कम करने की जर्नी शुरू करते हैं वो कार्ब्स से एकदम दूरी बना लते हैं। सब्जियां, फल और  अनाज जैसे कार्बोहाइड्रेट से भरपूर खाद्य पदार्थ स्वस्थ खाने के पैटर्न की नींव हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

3. भोजन छोड़कर वजन घटा सकते हैं

वेट लॉस के दौरान अक्सर लोग खाना छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से शरीर कमजोर हो जाता है। भोजन छोड़ने से वजन घटाने में कोई मदद मिलने की संभावना नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

4.वजन कम करने में सप्लीमेंट मददगार

वजन कम करने के लिए कुछ लोग सप्लीमेंट की मदद लेते हैं। ये कुछ लोगों पर काम कर जाता है। लेकिन अधिकांश इसके प्रतिकूल प्रभाव के शिकार हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5.फैट आपको मोटा बनाती है

कई जरूरी भोजन हम इसलिए छोड़ देते हैं कि उसमें फैट होता है। लेकिन कई अध्ययनों में पता चला है कि हेल्दी फैट लेकिन कम कार्ब्स वाले आहार वजन कम करने में मददगार होते हैं।

Image Credits: social media