Hindi

प्रेग्नेंट होना है जल्दी, तो AI के बताएं 7 टिप्स को फॉलो करें

Hindi

हेल्दी लाइफस्टाइल रखें

मां बनने की पहली शर्त होती है हेल्दी डाइट लेना। फलों, सब्जियों, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर डाइट लें। वजन को मेंटेन करें। हाइड्रेटेड रहें। 

Image credits: pexels
Hindi

रेगुलर एक्सरसाइज

नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। यह हार्मोन को रेगुलेट करता है और पूरे हेल्थ में सुधार कनरे में मदद कर सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

पीरियड्स सर्किल को ट्रैक करें

ओव्यूलेशन के डेट को पहचाने के लिए अपने पीरियड्स सर्किल को समझें।ओव्यूलेशन आमतौर पर पीरियड खत्म होने के 12 से 16 वें दिन के समय में होता है। इस डेट को ट्रैक करें।

Image credits: pexels
Hindi

रेगुलर इंटरकोर्स करें

अपने ओव्यूलेशन के दौरान सेक्स करने का लक्ष्य रखें। ओव्यूलेशन के कुछ दिन पहले और बाद में भी पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाएं, ताकि प्रेग्नेंट होने की संभावना बढ़ जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

स्ट्रेस को कम करें

स्ट्रेस, टेंशन हार्मोन प्रोडक्शन को प्रभावित कर सकता है। पीरियड्स सर्किल पर भी प्रभाव डाल सकता है।तनाव कम करने की तकनीकों जैसे योग, ध्यान, गहरी सांस लेना की शुरुआत करें।

Image credits: pexels
Hindi

हानिकारक चीजों को करने से बचें

अगर आप स्मोकिंग और शराब का सेवन करती हैं तो तुरंत इसे बंद करे दें। दोनों प्रजनन क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

Image credits: storyblocks
Hindi

सप्लीमेंट लें

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि फोलिक एसिड, विटामिन डी और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे कुछ पूरक प्रजनन क्षमता का समर्थन कर सकते हैं। किसी भी सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

Image credits: pexels

मेथी के पानी के 10 फायदे जानकर आप भी कर लेंगे डाइट में इसे शामिल

ब्रेकअप के बाद 8 लोगों का खा जाता था खाना, अब ऐसे कम किया 76Kg वेट

जानें क्यों Weight loss के दौरान इन 7 फलों को नहीं लगाना चाहिए हाथ

Healthy Diet क्या है? जानें डाइट चार्ट