Hindi

Healthy Diet क्या है? जानें डाइट चार्ट

Hindi

सही डाइट क्यों जरूरी?

डाइट आपको हमेशा सेहतमंद और तंदुरुस्त रखने का काम करती है। अगर आप सही मात्रा में रही आहार लेते हैं तो ये आपको बीमारियों से दूर रखेगी।

Image credits: pexels
Hindi

स्वस्थ आहार क्या है?

स्वस्थ आहार का मतलब ऐसे फूड आइटम से है, जिसमें विटामिन, कैल्शियम, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों भरपूर मात्रा में होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

5 पोर्शन मील

रोजाना 5 पोर्शन के हिसाब से भोजन में कई तरह के फल और सब्जियों को शामिल करना चाहिए। इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर, प्रोटीन और स्टार्च होना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

भरपूर मात्रा में लें प्रोटीन

डाइट में आलू, ब्रेड, चावल और अन्य अनाज संतुलित होना चाहिए। रोज डेयरी प्रोडक्ट आजमाएं। इसमें बींस, दाल, मछली, अंडा और प्रोटीन के अन्य स्रोतों का इस्तेमाल करना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

हरी-सब्जियों जरूर खाएं

सब्जियों में मौजूद विटामिन, कैल्शियम, मिनरल, एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को मोटापे, ह्रदय रोग के अलावा कई गंभीर बीमारियों से बचाते हैं। डाइट में हरी-सब्जियों को जरूर शामिल करें।

Image credits: pexels
Hindi

फल भी सेहत के लिए जरूरी

सब्जियों की तरह फल भी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। डायबिटीज हो, ब्लड प्रेशर हो, कोलेस्ट्रॉल हो या वजन घटाना हो, फल आपकी मदद करेंगे। फलों का सेवन संतुलित मात्रा में किया जाना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

दाल, अनाज व फलियां

पोषक तत्वों से भरपूर दाल और फलियां बीमारियों से रोकथाम करते हैं। चावल, गेहूं, दलिया, मकई, ब्राउन राइस जैसे अनाज स्वास्थ्य के लिए जरूरी माने जाते हैं। ये शरीर में एनर्जी देते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

डार्क चॉकलेट

चॉकलेट का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। अगर आपको हृदय रोगों से बचना है तो अपनी डाइट में डार्क चॉकलेट को शामिल करें। हालांकि सेवन संतुलित मात्रा में करें।

Image credits: pexels

6 फास्ट फूड में बदलाव करके पा सकते हैं मस्त फिगर, जानें क्या करना होगा

ब्लैक कॉफी पीकर झटपट पाएं जीरो फिगर, लेकिन ध्यान में रखें ये अहम बातें

'चाचा चौधरी' की तरह तेज हो जाएगा दिमाग, इन 10 चीजों को करें रोज

Stress और Anxiety होगी चुटकियों में गायब, AI की जानें 10 आसान टिप्स