Hindi

'लोहे के फेफड़े' पर 70 साल से जिंदा है ये शख्स, तस्वीर हिला कर रख देगी

Hindi

6 साल की उम्र में हो गए थे पोलियो के शिकार

पॉल एलेक्जेंडर 6 साल की उम्र में पोलियों से पीड़ित हो गए थे। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। तब उन्हें बचाने के लिए आयरन के लंग्स लगाया गया।

Image credits: The Guardian
Hindi

7 दशक से आरयन लंग्स में हैं पॉल

करीब 272 किलो के आयरन लंग्स में वो पिछले 70 साल से जिंदा हैं। वो इसमें रहने के इतने आदि हो चुके हैं कि नए तकनीक पर भी मूव करने को तैयार नहीं हैं।

Image credits: The Guardian
Hindi

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) ने 77 साल के पॉल को अब तक का सबसे लंबे समय तक आयरन लंग्स का रोगी घोषित किया।

Image credits: social media
Hindi

1952 में लगाई गई थी पॉल को आयरन लंग्स मशीन

 पॉल जब 6 साल के थे तो उन्हें पोलियो मार दिया था। गर्दन से नीचे का शरीर काम करना बंद कर दिया और सांस लेने में उन्हें दिक्कत होने लगी। 1952 में उन्हें आयरन लंग्स लगाया गया।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे करता है आयर लंग्स काम

लोहे से बना यह मशीन "फ्रॉग ब्रीदिंग" नामक एक तकनीक पर काम करते हैं,जो गले की मांसपेशियों का उपयोग करके एयर को वोकल कोड्स के पार धकेलता है।

Image credits: social media
Hindi

मशीन में गुजार दी पूरी जिंदगी

पॉल ने पूरी जिंदगी इस मशीन के अंदर गुजार दी। यहां तक कि इसी मशीन में रहकर उन्होंने हायर स्टडीज की। पॉल को आप मुंह के सहारे तस्वीर बनाते देख सकते हैं।

Image credits: The Guardian
Hindi

मशीन में पॉल की जिंदगी

द गार्जियन की एक पुरानी रिपोर्ट में कहा गया है कि मशीन उन्हें हिलने-डुलने, खांसने या घरघराहट की अनुमति नहीं देती है। उसका देखने का क्षेत्र भी सीमित है।

Image credits: Wikimedia Commons
Hindi

नई मशीन नहीं लगाना चाहते पॉल

हालांकि अब लंग्स से जुड़ी कई नई मशीन आ चुकी है। जिसके जरिए पॉल अच्छी लाइफ जी सकते हैं। लेकिन उन्हें पुराने आयरन लंग्स की आदत हो गई है। वो उससे निकलना नहीं चाहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पॉल ने कभी नहीं माना हार

पॉल ने इसी मशीन पर जिंदा रहते हुए कानून की डिग्री ली। कई सालों तक लॉ की प्रैक्टिस भी की। उनका कहना है कि उनका कभी हार न मानने का जज्बा यहां तक लेकर आया है।

Image credits: social media

कौन थी Larissa Borges, 33 साल की उम्र-2 कार्डिएक अरेस्ट और मौत

प्रेग्नेंट होना है जल्दी, तो AI के बताएं 7 टिप्स को फॉलो करें

मेथी के पानी के 10 फायदे जानकर आप भी कर लेंगे डाइट में इसे शामिल

ब्रेकअप के बाद 8 लोगों का खा जाता था खाना, अब ऐसे कम किया 76Kg वेट