कौन थीं Larissa Borges, जिनकी 33 साल में कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत
Hindi

कौन थीं Larissa Borges, जिनकी 33 साल में कार्डिएक अरेस्ट से हुई मौत

33 साल की उम्र में लारिसा बोर्गेस की मौत
Hindi

33 साल की उम्र में लारिसा बोर्गेस की मौत

ब्राजील की रहने वाली लारिसा बोर्गेस इस दुनिया में नहीं रहीं। डबल कार्डियक अरेस्ट से दुखद मृत्यु हो गई। 33 साल की उम्र में उनका जाना वाकई फैमिली के लिए सबसे दुखद पल है।

Image credits: Larissa Borges Instagram
फॉलोअर्स को नहीं हो रहा विश्वास
Hindi

फॉलोअर्स को नहीं हो रहा विश्वास

लारिसा एक प्रभावशाली फिटनेस इन्फ्लुएंसर थी। इंस्टाग्राम पर उनके 33 K फॉलोअर्स है। किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी फिट लारिसा को कार्डियक अरेस्ट आ सकता है।

Image credits: Larissa Borges Instagram
20 अगस्त को आया था कार्डिएक अरेस्ट
Hindi

20 अगस्त को आया था कार्डिएक अरेस्ट

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक लारिसा को ग्रैमाडो में यात्रा के दौरान कार्डिएक अरेस्ट आया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो कोमा में चली गई थी।

Image credits: Larissa Borges Instagram
Hindi

एक सप्ताह तक मौत से लड़ी

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह तक वो कोमा में थी। सोमवार को उन्हें दोबारा कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनकी मौत हो गई। फैमिली ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी।

Image credits: Larissa Borges
Hindi

नशे में थी लारिसा

न प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि दिल की परेशानी के समय वह नशे में हो सकती है। हालांकि अभी कुछ साफ नहीं है। उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया है।

Image credits: Larissa Borges Instagram
Hindi

लारिसा रखती थी अपने फिटनेस का ख्याल

लारिसा अपने इंस्टाग्राम पर फिटनेस, फैशन और ट्रैवल की फोटो शेयर करती रहती थी। इंस्टाग्राम पर उन्हें लोग काफी पसंद करते थे। उनके फिगर को देखकर कई लोग रश्क भी करते थे।

Image credits: Larissa Borges Instagram

प्रेग्नेंट होना है जल्दी, तो AI के बताएं 7 टिप्स को फॉलो करें

मेथी के पानी के 10 फायदे जानकर आप भी कर लेंगे डाइट में इसे शामिल

ब्रेकअप के बाद 8 लोगों का खा जाता था खाना, अब ऐसे कम किया 76Kg वेट

जानें क्यों Weight loss के दौरान इन 7 फलों को नहीं लगाना चाहिए हाथ