Hindi

STOP! 5 एक्सरसाइज गलती, बढ़ा सकती हैं एंजाइटी

Hindi

एक्सरसाइज के दौरान गलती पड़ सकती है भारी

एक्सरसाइज हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन अगर वर्कआउट जर्नी के दौरान कुछ गलती भारी पड़ सकती है हमारे मेंटल और फीजिकल हेल्थ पर। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में।

Image credits: social media
Hindi

जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करना

हद से ज्यादा एक्सरसाइज शरीर और मेंटल हेल्थ पर निगेटिव असर डालता है। यह ओवरट्रेनिंग सिंड्रोम का कारण बन सकता है। जिससे बॉडी और ब्रेन को रेस्ट नहीं मिलता। इससे एंजाइटी हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

अच्छी डाइट नहीं लेना

अगर आप एक्सरसाइज करते हैं तो फिर अच्छी डाइट भी लेना जरूरी है। कुछ लोग हेल्दी फूड नहीं लेते हैं। वेट लॉस के लिए खाना कम खाते हैं। इससे भी बॉडी के साथ मेंटल हेल्थ पर असर होता है।

Image credits: freepik
Hindi

पर्याप्त नींद न लेना

अच्छी नींद स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिए जरूरी है। अगर आप एक्सरसाइज के साथ नींद पर ध्यान नहीं देते, तो यह आपके तनाव और चिंता को बढ़ा सकता है।इससे आपको थकान और चिड़चिड़ापन हो सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

बहुत कठिन लक्ष्य तय करना

अक्सर लोग जल्दी फिट होने के चक्कर में खुद के लिए असंभव लक्ष्य तय कर लेते हैं। जब वे इन लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाते, तो यह चिंता और तनाव का कारण बनता है। 

Image credits: pexels
Hindi

वार्म-अप और कूल-डाउन को इग्नोर करना

सीधे एक्सरसाइज शुरू करने और खत्म करने के बाद कूल-डाउन न करने से शरीर में तनाव बढ़ता है। यह आपकी मांसपेशियों और मेंटल हेल्थ दोनों पर असर डालता है। इसलिए वार्म-अप जरूर करें।

Image credits: pexels

90s की बाउंड्री पर चीते सी फुर्ती, Dharmendra के बर्तनों में छुपा राज

क्या होममेड जूस पीने से भी बढ़ सकता है डायबिटीज पेशेंट का शुगर लेवल?

41 में पिघल जाएगी कमर की Extra चर्बी, चुनें कैटरीना कैफ की 5 Exercise

बालों की चमक+मजबूती के होंगे सब कायल, चुनें तमन्ना के Hair Care Tips