Hindi

बालों की चमक+मजबूती के होंगे सब कायल, चुनें तमन्ना के Hair Care Tips

Hindi

तमन्ना भाटिया के हेयर केयर टिप्स

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए केमिकल प्रोडक्ट के बजाय   हेयर केयर होम रेमेडीज अपनाना पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्याज+ नारियल तेल हेयर मास्क

तमन्ना हफ्ते में एक बार प्याज का रस और नारियल तेल का हेयर मास्क लगती हैं। आधा कप ओनियन जूस में तीन टेबलस्पून नारियल तेल मिलाकर स्कैल्प में लगाने से बाल मजबूत होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

आंवला-शिकाकाई से बालों की सफाई

तमन्ना कोशिश करती हैं कि बालों ने नैचुरल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें। बालों की क्लीनिंग के लिए आंवला, शिकाकाई का इस्तेमाल तमन्ना जरूर करती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बालों को हीट से रखती हैं दूर

तमन्ना भाटिया कोशिश करती है कि कम से कम स्ट्रेटनर या हीट का इस्तेमाल बालों में किया जाए। हीट देने से बालों को नुकसान पहुंचता है और वो टूट कर गिरने लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बालों के लिए हेल्दी डाइट

तमन्ना अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन, बायोटिन, आयरन रिच डाइट जरूर लेती हैं। इससे बालों को मजबूती मिलती है और हेयर फॉल की समस्या नहीं होती।

Image credits: pinterest
Hindi

हेयर ऑयलिंग है जरूरी

तमन्ना सभी लड़कियों को मैसेज देती हैं कि बालों की मजबूती के लिए हफ्ते में दो बार ऑयल मसाज जरूर करना चाहिए ताकि बाल अंदर से मजबूत हो जाए। 

Image credits: instagram

2025 में त्वचा चमकेगी शीशे सी! K-Beauty इंग्रीडिएंट्स करेंगे कमाल

डैशिंग लुक के लिए खूब करते हैं एक्सरसाइज, R. Ashwin की फिटनेस का राज

रेड वाइन पीने से आपको भी होता है सिरदर्द? आज जान लें कारण

एक Kiss ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे! वजह जान चकरा जाएगा सिर!