Hindi

41 में पिघल जाएगी कमर की Extra चर्बी, चुनें कैटरीना कैफ की 5 Exercise

Hindi

कैटरीना कैफ की 5 फेवरेट एक्सरसाइज

कैटरीना कैफ 41 की हो चुकी हैं लेकिन फिर भी शरीर में एक्स्ट्रा फैट नहीं दिखता है। आप उनकी 5 फेवरेट एक्सरसाइज करके बढ़ती उम्र में वेट लॉस कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

1. वेट लिफ्टिंग

हैवी डंबल लिफ्टिंग से लेकर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग कैटरीना कैफ की फेवरेट एक्सरसाइज में शामिल है। वेट लिफ्टिंग से शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी आती है और लोअर बॉडी वेट कम होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

2. पिलाटे

कैटरीना कैफ पिलाटे की फैन हैं। पिलाटे लो इंपेक्ट एक्सरसाइज है जो मस्कुलर और कोर स्ट्रेंथ को बढ़ाने का काम करती है। पिलाटे शरीर के एक्ट्रा वजन को कम करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

3. प्लायोमैट्रिक एक्सरसाइज

जंप ट्रेनिंग या प्लायोमैट्रिक एक्सरसाइज ओवरऑल बॉडी के मसल्स को टोन करने का काम करती है। बॉक्स जंप, बर्पीज आदि प्लायोमैट्रिक एक्सरसाइज से एक्ट्रा कैलोरी बर्न होती  है। 

Image credits: instagram
Hindi

4. टारगेट एक्सरसाइज

शरीर के किसी खास हिस्से से वजन कम करना हो तो टारगेट एक्सरसाइज  बहुत हेल्प करती हैं। जिम कोच आपको ऐसी खास एक्सरसाइज के बारे में जानकारी देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

5. यूटीलाउज डिफरेंट टूल्स

कैटरीना हफ्ते के 5 दिन कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर फोकस करती हैं। रूटीन से हटकर डिफरेंट टूल्स जैसे रजिस्टेंस बैंड, रस्सी कूद आदि से भी शरीर के फैट  को कम किया जा सकता है। 

Image credits: instagram

बालों की चमक+मजबूती के होंगे सब कायल, चुनें तमन्ना के Hair Care Tips

2025 में त्वचा चमकेगी शीशे सी! K-Beauty इंग्रीडिएंट्स करेंगे कमाल

डैशिंग लुक के लिए खूब करते हैं एक्सरसाइज, R. Ashwin की फिटनेस का राज

रेड वाइन पीने से आपको भी होता है सिरदर्द? आज जान लें कारण