Hindi

पार्टनर के खर्राटे से हैं परेशान, तो सोते वक्त पिलाएं ये 5 ड्रिंक

Hindi

खर्राटा क्या बीमारी है?

नींद में सांस लेने के दौरान गर्दन के सॉफ्ट टिश्यू में कंपन होता है। जिसकी वजह से खर्राटे की आवाज आती है। कई बार सांस नली में सूजन, शराब, धूम्रपान और अनिद्रा भी वजह बनती है।

Image credits: freepik
Hindi

खर्राटा आए तो दवा नहीं करें घरेलू उपाय

खर्राटा तो रोकने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं। हम आपको यहां पर 5 हेल्दी ड्रिंक बताने जा रहे हैं। जिसके सेवन करने से खर्राटा की समस्या दूर हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

पुदीने की चाय

पुदीने की चाय नाक को साफ करता है और सूजन को कम करने में मदद करती है। जिससे सोते वक्त सांस लेना आसान होता है। रात में सोते वक्त एक कप पुदीने को उबालकर पीएं।

Image credits: Freepik
Hindi

हल्दी वाला दूध

हल्दी में सूजन-रोधी गुण होते हैं जो गले और नाक में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे खर्राटों में कमी आ सकती है।गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और सोते वक्त पीएं।

Image credits: Our own
Hindi

अदरक और शहद की चाय

अदरक में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जबकि शहद गले को आराम देता है। बस ताजे अदरक के टुकड़ों को पानी में उबाले। फिर इसे गुनगुना करके शहद मिलाकर सोने से पहले पिएं।

Image credits: Getty
Hindi

शहद के साथ गर्म नींबू पानी

नींबू पानी बलगम को तोड़ने और वायुमार्ग को साफ करने में मदद कर सकता है, जबकि शहद गले को आराम देता है। सोने से पहले शहद के साथ गर्म नींबू पानी का सेवन करें।

Image credits: Pixabay
Hindi

कैमोमाइल चाय

कैमोमाइल चाय अपने आराम देने वाले गुणों के लिए जानी जाती है, जो बेहतर नींद को बढ़ावा देने और गले में मांसपेशियों के तनाव को कम करने में मदद कर सकती है।

Image credits: social media

वेटलॉस से हार्ट हेल्थ World Bicycle Day पर जानें साइकिल चलाने के फायदे

No Tobacco day: सिर्फ लंग्स नहीं इन अंगों को डैमेज कर सकता है तंबाकू

World No Tobacco Day: 5 फूड्स जो स्मोकिंग छोड़ने में करते हैं मदद

Cholesterol Level तुरंत होगा कंट्रोल, आज से ही पीने लगें ये 5 जूस