ENERGY FLASH: 6 हैक्स जिससे मिलेगी आपको घोड़े जैसी एनर्जी
Hindi

ENERGY FLASH: 6 हैक्स जिससे मिलेगी आपको घोड़े जैसी एनर्जी

अपने कानों की मालिश करें
Hindi

अपने कानों की मालिश करें

अगर आपको नींद आ रही है तो आप अपने कानों की मालिश करें। वैज्ञानिकों के अनुसार, कान दबाव बिंदुओं से भरे होते हैं जो रक्त प्रवाह को बढ़ाते हैं और झपकी लेने की ज़रूरत को टालते हैं।

Image credits: freepik
दालचीनी की मोमबत्ती जलाएं
Hindi

दालचीनी की मोमबत्ती जलाएं

दालचीनी की खुशबू आपको एनर्जी से भर देता है। मूड को बूस्ट करने के लिए दालचीनी की मोमबत्ती जलाएं और वहां थोड़ी देर बैठकर सांस लें और छोड़ें।

Image credits: our own
लाल रंग पहनें
Hindi

लाल रंग पहनें

वैज्ञानिकों का दावा है कि जब हम रंग देखते हैं तो यह मांसपेशियों को झटका देता है और हमारी प्रतिक्रियाओं को तेज़ और अधिक तीव्र बनाता है। आलस से भरे हैं तो रेड कलर की ड्रेस पहनें।

Image credits: freepik
Hindi

एक रोमांचक शो देखें

अगर आपका दिन आलस से भरा है तो फिर एक मजेदार शो देखकर अपने शरीर में एनर्जी की सप्लाई कर सकते हैं। अमेरिकी अध्ययन में 12 मिनट की कॉमेडी दिखाई गई, जिसके बाद लोग एनर्जी से भरे पाए गए।

Image credits: freepik
Hindi

पुदीने की चाय पीएं

पुदीने की चाय भी आपके अंदर एनर्जी भरने का काम करती है। ऑफिस में अगर आप लेजी महसूस कर रहे हैं तो पुदीने की चाय पीएं। यह दिमाग की शक्ति बढ़ाने के लिए काफ़ी है।

Image credits: Pixabay
Hindi

काम करने के लिए हाथ बदलें

अगर आप अपने राइट हैंड का काम लेफ्ट से करते हैं तो यह भी आपके अंदर डोपामाइन हार्मोन जारी करता है। कुछ नया करने की कोशिश भी आपको सतर्क और एनर्जी से भरपूर बनाता है।

Image credits: Freepik

25 से 35 तक क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले जानें 8 बड़े कारण

सुरक्षित लंबे काले होंगे बाल, 5 Morning Drinks से करें दिन की शुरुआत

इंफेक्शन के बाद भी Sperm में 110 दिनों तक रह सकता है COVID-19 वायरस

आम के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, अस्पताल में गुजर सकती है रात