सुरक्षित लंबे काले होंगे बाल, 5 Morning Drinks से करें दिन की शुरुआत
Health Jun 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Getty
Hindi
बालों के लिए 5 ड्रिंक
बेजान और रूखे बालों को अलविदा कहें। अब बालों को घना, मजबूत और लंबा करने के लिए तैयार हो जाएं। जानें मॉर्निंग के लिए 5 बेस्ट ड्रिंक, जो आपके बालों की खूबसरती को वापस ला सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
हेयर ग्रोथ पोषण
ओरेंज, आंवला, नारियल पानी, चुकंदर और भिगोए हुए आलिव बीजों को मिलाएं। अपने बालों के लिए एक शानदार जूस तैयार करें। सप्ताह में तीन से चार बार इस चमत्कारी जूस का सेवन करें।
Image credits: Freepik
Hindi
सौंफ और तुलसी का पानी
सौंफ या तुलसी के बीजों का डिटॉक्स वॉटर अपने बालों के पोषण के लिए चुनें। 1 चम्मच बीजों को रात भर पानी में भिगोएं और सुबह खाली पेट इसका आनंद लें। इससे बाल शानदार हो जाएंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
बादाम और सीड्स की स्मूदी
बादाम और सीड्स की स्मूदी एक स्वादिष्ट रेसिपी है। चिया सीड्स, अलसी के बीज, सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज का दरदरा पाउडर बना लें। इसकी क्रीमी स्मूदी बनाकर खाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
एलोवेरा जूस
बालों की कायाकल्प के लिए एलोवेरा जूस बेस्ट है। अमीनो एसिड और केराटिन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर, एलोवेरा बालों को पोषण देता है। ये बालों कीं जड़ों को पुनर्जीवित कर चमकदार बनाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
मिंट टी
अपने स्कैल्प और बालों की ग्रोथ के लिए पुदीने की चाय का उपयोग करें। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर, पुदीने की चाय बालों के लिए बेहतरीन है। इसे अपनी सुबह की दिनचर्या में शामिल करें।