Hindi

सुरक्षित लंबे काले होंगे बाल, 5 Morning Drinks से करें दिन की शुरुआत

Hindi

बालों के लिए 5 ड्रिंक

बेजान और रूखे बालों को अलविदा कहें। अब बालों को घना, मजबूत और लंबा करने के लिए तैयार हो जाएं। जानें मॉर्निंग के लिए 5 बेस्ट ड्रिंक, जो आपके बालों की खूबसरती को वापस ला सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

हेयर ग्रोथ पोषण

ओरेंज, आंवला, नारियल पानी, चुकंदर और भिगोए हुए आलिव बीजों को मिलाएं। अपने बालों के लिए एक शानदार जूस तैयार करें। सप्ताह में तीन से चार बार इस चमत्कारी जूस का सेवन करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सौंफ और तुलसी का पानी

सौंफ या तुलसी के बीजों का डिटॉक्स वॉटर अपने बालों के पोषण के लिए चुनें। 1 चम्मच बीजों को रात भर पानी में भिगोएं और सुबह खाली पेट इसका आनंद लें। इससे बाल शानदार हो जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

बादाम और सीड्स की स्मूदी

बादाम और सीड्स की स्मूदी एक स्वादिष्ट रेसिपी है। चिया सीड्स, अलसी के बीज, सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज का दरदरा पाउडर बना लें। इसकी क्रीमी स्मूदी बनाकर खाएं। 

Image credits: Freepik
Hindi

एलोवेरा जूस

बालों की कायाकल्प के लिए एलोवेरा जूस बेस्ट है। अमीनो एसिड और केराटिन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर, एलोवेरा बालों को पोषण देता है। ये बालों कीं जड़ों को पुनर्जीवित कर चमकदार बनाता है। 

Image credits: Freepik
Hindi

मिंट टी

अपने स्कैल्प और बालों की ग्रोथ के लिए पुदीने की चाय का उपयोग करें। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर, पुदीने की चाय बालों के लिए बेहतरीन है। इसे अपनी सुबह की दिनचर्या में शामिल करें।

Image credits: Freepik

इंफेक्शन के बाद भी Sperm में 110 दिनों तक रह सकता है COVID-19 वायरस

आम के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, अस्पताल में गुजर सकती है रात

World food safety day: इन 6 तरीकों से बनाएं अपने फूड को हेल्दी और सेफ

खाली पेट लहसुन चलाती है मैजिक, वेट लॉस से लेकर... देती है मर्दाना ताकत