Hindi

इंफेक्शन के बाद भी Sperm में 110 दिनों तक रह सकता है COVID-19 वायरस

Hindi

कोरोना वायरस को लेकर नया खुलासा

कोरोना वायरस होने के बाद अगर आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशनशिप बनाने की सोच रहे हैं तो यह नया खुलासा जरूर पढ़ लें।

Image credits: pexels
Hindi

कोरोना कैसे पुरुष स्पर्म में है छुपकर बैठा

रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना के इंफेक्शन ठीक होने के बाद भी यह वायरस शरीर में छुपा रहता है। वो जगह हैं स्पर्म , जहां वो 110 दिनों तक छुपा रहता है।

Image credits: social media
Hindi

बच्चे पैदा करने में लगाएं थोड़ा ब्रेक

ये रिकवर हो चुके पेशेंट के स्पर्म में अस्पताल से छुट्टी के 90 दिन बाद तक और शुरुआती इंफेक्शन के 110 दिन बाद तक रह सकता है। ऐसे में बच्चे की कोशिश करने वालों को रुकने को कहा गया है।

Image credits: Getty
Hindi

यहां हुआ रिसर्च

ब्राजील में साओ पाउलो यूनिवर्सिटी में इस रिसर्च किया गया है। छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन लोगों ने बच्चे पैदा करने की सोची हैं उन्हें थोड़ा सब्र रखने की जरूरत है। 

Image credits: pexels
Hindi

6 महीने का करें इंतजार

वैज्ञानिको ने सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के बाद कम से कम छह महीने के लिए प्राकृतिक गर्भाधान और कृत्रिम प्रजनन को स्थगित करने की वकालत करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

स्टडी अभी जारी है

मेल रिप्रोडक्टिव फंक्शंस पर कोविड-19 के के लॉन्ग टर्म इफेक्ट्स की जांच जारी है। लेकिन स्टडी पुरुषों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Image credits: Getty

आम के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, अस्पताल में गुजर सकती है रात

World food safety day: इन 6 तरीकों से बनाएं अपने फूड को हेल्दी और सेफ

खाली पेट लहसुन चलाती है मैजिक, वेट लॉस से लेकर... देती है मर्दाना ताकत

हरी पत्तियां हैं जादूगर, जिसने भी खाईं समझ लो 10 बीमारी हो जाएंगी दूर