Hindi

चाय की चुस्की के साथ भूल कर भी ना लें ये 6 चीजें

Hindi

चाय के साथ पकौड़ा ना खाएं

चाय के साथ पकौड़ा खाना किसे नहीं पसंद हैं। लेकिन इस कॉम्बिनेशन को अभी से छोड़ दें। चाय के साथ पौकड़े का सेवन करने से कब्ज और गैस की समस्या हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

नींबू चाय

नींबू चाय को भी पीने से परहेज करना चाहिए। चाय में नींबू डालने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है। जिन लोगों को गैस्ट्रिक की शिकायत हैं उन्हें तो इससे बिल्कुल दूर रहना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

नट्स

चाय के साथ नट्स का सेवन भी सही नहीं होता है। यह सेहत पर प्रतिकूल असर डालता है। याद रखें खाने के एक घंटे पहले या फिर एक घंटे बाद ही चाय का सेवन करें।

Image credits: Getty
Hindi

दही

चाय पीने के तुरंत बाद दही का सेवन ना करें। इससे एसिडिटी या कब्ज की समस्या हो सकती है। चाय पीने के कम से कम 1 घंटे बाद दही या छाछ का सेवन करें।

Image credits: freepik
Hindi

लहसुन या मसाले से भरपूर चीजें

चाय पीने के दौरान लहसुन या फिर हैवी मसाले से भरपूर चीजों को भी नहीं खाना चाहिए। यह भी आपके पेट की परेशानी क वजह बन सकता है। यहां तक की चाय का स्वाद भी आप ठीक से नहीं ले पाएंगे।

Image credits: social media

7 बोरिंग फ्रूट्स खाकर सुधर जाएगा जीवन, इसमें छुपे हैं अनगिनत Benefits

Hypertension के 5 बड़े लक्षण, जानलें इस बीमारी की सबसे खतरनाक 4 स्‍टेज

Hypertension day 2024: बीपी रहेगा 80/120 बस अपनाएं ये नेचुरल तरीके

गर्मियों में इन चीजों का करें सेवन, नहीं होगा हार्ट अटैक का खतरा