Hindi

Hypertension के 5 बड़े लक्षण, जानलें इस बीमारी की सबसे खतरनाक 4 स्‍टेज

Hindi

हाइपरटेंशन क्या है?

हाई ब्लड प्रेशर सेहत से जुड़ी बड़ी समस्या बनता जा रहा है। जिन लोगों का हमेशा हाई ब्लड प्रेशर रहता है उस समस्या को हाइपरटेंशन कहा जाता है। ये आमतौर पर तनाव या घबराहट में बढ़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

30% आबादी को हाइपरटेंशन

हाई ब्लड प्रेशर में हार्ट को ब्लड को पंप करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। 30 फीसदी आबादी हाइपरटेंशन का शिकार है। जिन्हें पता ही नहीं है कि वो इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हाई बीपी के लक्षण

लक्षण की बात करें तो सिरदर्द, सांस फूलना, थकान या भ्रम, छाती में दर्द, पसीने आना, घबराहट होना, धुंधला नजर आना और उल्टियां आना इसके साइन हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

पहली स्‍टेज- प्री हाइपरटेंशनः

ब्‍लड प्रेशर जब बढ़कर 139/89 की रेंज के बीच में पहुंच जाता है, तो यह स्‍टेज प्री हाइपरटेंशन कहलाती है। इसमें हाइपरथाइराइडिज्‍म या किडनी की बीमारी का खतरा रहता है।

Image credits: social media
Hindi

हाइपरटेंशन की दूसरी स्‍टेज

ब्लड प्रेशर 140/90 से 159/99 की रेंज के बीच में होता है। यह माइल्‍ड हाइपरटेंशन की स्‍टेज कहलाती है। इसमें कार्डियोवैस्‍कुलर डिजीज और डायबिटीज होने की संभावना रहती है।

Image credits: social media
Hindi

हाई ब्‍लड प्रेशर की तीसरी स्‍टेज

इस रेंज में 160/110 से 179/109 के बीच ब्‍लड प्रेशर होता है। थोड़ी सी लापरवाही से जान पर बन सकती है। यह खतरनाक स्‍टेज है इसमें माइनर हार्ट अटैक, स्‍ट्रोक होने की संभावना होती है।

Image credits: Getty
Hindi

उच्च रक्तचाप की चौथी स्‍टेज

यह सबसे खतरनाक और गंभीर स्‍टेज है। इस स्थिति में कार्डिएक अरेस्‍ट, सीवियर हार्ट अटैक, किडनी फेल्‍योर, स्‍ट्रोक या ब्रेन हेमरेज हो सकता है और मरीज की जान जा सकती है।

Image credits: our own

Hypertension day 2024: बीपी रहेगा 80/120 बस अपनाएं ये नेचुरल तरीके

गर्मियों में इन चीजों का करें सेवन, नहीं होगा हार्ट अटैक का खतरा

डेंगू से क्विक रिकवरी के लिए आजमाएं ये 6 घरेलू उपाय

Weight Loss की दवा से कम होगा हार्ट अटैक का खतरा, जानें नई रिसर्च