दिवाली से पहले रूप चतुर्दशी में हर कोई त्वचा को निखारना चाहता है।आप कॉफी पाउडर में ऑलिव ऑयल या फिर कोकोनट ऑयल में मिलाकर हल्के हाथों से त्वचा को रगड़े।
तुरंत चेहरे में निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में चावल का आटा, 2 बूंद एसेंशियल ऑयल, 4 चम्मच दूध मिलाकर चेहरा स्क्रब करें। इससे आपके चेहरे में निखार आएगा।
एक चम्मच सफेद शक्कर में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़े। इससे आपका फेस स्क्रब भी होगा और त्वचा की टैनिंग भी दूर हो जाएगी।
योगर्ट में उपस्थित प्रोबायोटिक स्किन का पीएच लेवल को बैलेंस करते हैं और त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं। आप योगर्ट में तीन बूंद असेंशियल ऑयल मिलाकर फेस में लगा सकती हैं।
जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है उन्हें सफेद शुगर के बजाय ब्राउन शुगर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करनी चाहिए। आप हल्के हाथों से करीब 5 मिनट तक ब्राउन शुगर को गालों में रगड़े।
त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए आप खीरे के पेस्ट के साथ ओटमील मिलाकर स्क्रबर तैयार कर सकते हैं। इसे लगाकर चेहरे को रिफ्रेश महसूस होगा, साथ ही त्वचा एक्सफोलिएट हो जाएगी।