रूप चतुर्दशी में कमल-सा खिलेगा चेहरा, घर में करें 5 तरह से स्क्रब
Health Oct 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
चेहरे में लगाएं कॉफी का स्क्रब
दिवाली से पहले रूप चतुर्दशी में हर कोई त्वचा को निखारना चाहता है।आप कॉफी पाउडर में ऑलिव ऑयल या फिर कोकोनट ऑयल में मिलाकर हल्के हाथों से त्वचा को रगड़े।
Image credits: social media
Hindi
मुल्तानी मिट्टी स्क्रब
तुरंत चेहरे में निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में चावल का आटा, 2 बूंद एसेंशियल ऑयल, 4 चम्मच दूध मिलाकर चेहरा स्क्रब करें। इससे आपके चेहरे में निखार आएगा।
Image credits: social media
Hindi
नींबू-चीनी स्क्रब
एक चम्मच सफेद शक्कर में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़े। इससे आपका फेस स्क्रब भी होगा और त्वचा की टैनिंग भी दूर हो जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
घर में बनाएं दही का स्क्रब
योगर्ट में उपस्थित प्रोबायोटिक स्किन का पीएच लेवल को बैलेंस करते हैं और त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करते हैं। आप योगर्ट में तीन बूंद असेंशियल ऑयल मिलाकर फेस में लगा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्राउन शुगर स्क्रब
जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है उन्हें सफेद शुगर के बजाय ब्राउन शुगर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करनी चाहिए। आप हल्के हाथों से करीब 5 मिनट तक ब्राउन शुगर को गालों में रगड़े।
Image credits: social media
Hindi
खीरे का स्क्रब
त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए आप खीरे के पेस्ट के साथ ओटमील मिलाकर स्क्रबर तैयार कर सकते हैं। इसे लगाकर चेहरे को रिफ्रेश महसूस होगा, साथ ही त्वचा एक्सफोलिएट हो जाएगी।