Monsoon में टेस्ट से छोड़े मोह, इन 5 सब्जियों को किचन से कर देना दूर
Health Jun 27 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
चिलचिलाती गर्मी से राहत
मानसून के आते ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाती है। इसके साथ पेट भी कुछ-कुछ खाने के लिए मचलने लगता है। लेकिन इस मौसम में कुछ सब्जियों से किनारा कर लेना चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
पत्तेदार सब्जियां
बरसात के मौसम में पालक, चौराई, सलाद लीफ समेत पत्तेदार सब्जियों को नहीं खाना चाहिए। इन सब्ज़ियों में गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से जमा हो सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
फूलगोभी
मानसून के दौरान फूलगोभी बहुत ज़्यादा पानी सोख लेती है, जिससे अगर इसे ठीक से स्टोर न किया जाए तो यह जल्दी खराब हो सकती है।
Image credits: Our own
Hindi
मशरूम
मशरूम विटामिन डी की कमी को शरीर में पूरा करता है। बरसात में इसमें फूंफद और बैक्टीरिया के पनपने के चांसेज होते हैं। इम्यून सिस्टम कमजोर जिसका होता है उसे पाचन की दिक्कत होती है।
Image credits: Freepik
Hindi
टमाटर
टमाटर में पानी की मात्रा ज़्यादा होने के कारण बरसात के मौसम में वे आसानी से फफूंद लग सकते हैं और नरम हो सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
खीरा
खीरे में पानी की मात्रा ज़्यादा होती है और बरसात के मौसम में फंगल संक्रमण होने की आशंका होती है।
Image credits: our own
Hindi
मटर
नमी वाले मौसम में मटर में अक्सर फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण होने की आशंका ज्यादा होती है। इसे खाने पर संक्रमण का खतरा होता है।
Image credits: youtube
Hindi
अंकुरित अनाज
मूंग के अंकुरित अनाज और अल्फाल्फा अंकुरित अनाज मानसून के दौरान खाने से बचना चाहिए क्योंकि वे आसानी से दूषित हो सकते हैं और फ़ूड पॉइज़निंग का कारण बन सकते हैं।