Hindi

Monsoon में टेस्ट से छोड़े मोह, इन 5 सब्जियों को किचन से कर देना दूर

Hindi

चिलचिलाती गर्मी से राहत

मानसून के आते ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाती है। इसके साथ पेट भी कुछ-कुछ खाने के लिए मचलने लगता है। लेकिन इस मौसम में कुछ सब्जियों से किनारा कर लेना चाहिए। 

Image credits: Freepik
Hindi

पत्तेदार सब्जियां

बरसात के मौसम में पालक, चौराई, सलाद लीफ समेत पत्तेदार सब्जियों को नहीं खाना चाहिए। इन सब्ज़ियों में गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से जमा हो सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

फूलगोभी

मानसून के दौरान फूलगोभी बहुत ज़्यादा पानी सोख लेती है, जिससे अगर इसे ठीक से स्टोर न किया जाए तो यह जल्दी खराब हो सकती है।

Image credits: Our own
Hindi

मशरूम

मशरूम विटामिन डी की कमी को शरीर में पूरा करता है।  बरसात में इसमें फूंफद और बैक्टीरिया के पनपने के चांसेज होते हैं। इम्यून सिस्टम कमजोर जिसका होता है उसे पाचन की दिक्कत होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर

टमाटर में पानी की मात्रा ज़्यादा होने के कारण बरसात के मौसम में वे आसानी से फफूंद लग सकते हैं और नरम हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खीरा

खीरे में पानी की मात्रा ज़्यादा होती है और बरसात के मौसम में फंगल संक्रमण होने की आशंका होती है।

Image credits: our own
Hindi

मटर

नमी वाले मौसम में मटर में अक्सर फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण होने की आशंका ज्यादा होती है। इसे खाने पर संक्रमण का खतरा होता है।

Image credits: youtube
Hindi

अंकुरित अनाज

मूंग के अंकुरित अनाज और अल्फाल्फा अंकुरित अनाज  मानसून के दौरान खाने से बचना चाहिए क्योंकि वे आसानी से दूषित हो सकते हैं और फ़ूड पॉइज़निंग का कारण बन सकते हैं।

Image credits: Getty

लोलो के आगे फीकी बेबो,8 साल बड़ी होकर भी 25 की लगती Karisma Kapoor

ज्वाइंट्स का दर्द हो जाएगा रफूचक्कर, आज ही खाने में शामिल करें 7 Food

96KG की गोलू-मोलू सोनाक्षी ने ऐसे घटाया 30KG वजन, Diet जरूर जान लें

पतली कमर, स्किन भी करेगा ग्लो, डेली पपीता खाने के जानें चमत्कारी फायदे