25 जून को करिश्मा कपूर 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। खूबसूरती के मामले में वह आज की हीरोइनों को टक्कर देती हैं,वहीं बहन करीना भी लोलो के सामने फीकी पड़ जाती हैं।
Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi
करीना पर भारी करिश्मा की खूबसूरती
बता दें, करिश्मा कपूर बहन करीना से उम्र में लगभग 8 साल बड़ी हैं बावजूद इसके वह खूबसूरती में उनको मात देती हैं। उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता की वह 50 साल की हैं।
Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi
करिश्मा कपूर का डाइट प्लान
करिश्मा कपूर फिट रहने और जवां दिखने के लिए लो कार्ब डाइट लेती हैं। उनके खाने में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन और फाइबर शामिल होता है। वहीं वह शुगर यानी मीठे से परहेज करती हैं।
Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi
ब्लू बेरीज लोलो की खूबसूरती का राज
करिश्मा कई इंटरव्यू में रिवील कर चुकी हैं उन्हें बेरीज खाना पसंद है जो स्किन के लिए भी फायदेमंद होती हैं। वह ज्यादातर ब्लू बेरी खाती हैं जिसमें फाइट्रोन्यूट्रिटेंसेस पाया जाता है।
Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi
वर्कआउट मिस नहीं करती करिश्मा
करिश्मा कपूर कभी भी वर्कआउट मिस नहीं करती हैं। वह हफ्ते में 6 दिन योगा और जिम करती हैं। उनकी ट्रेनिंग में वेट लिफ्टिंग,कार्डियो और रनिंग शामिल होता है।
Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi
चीट डे पर भी हेल्दी मील
करिश्मा कपूर फिटनेस फ्रीक हैं वह चीट डे पर भी घर पर बना खाना खाती हैं लेकिन उन्हें आइसक्रीम खाना पसंद है जिसके लिए वह चीट डे का यूज करती हैं।
Image credits: therealkarismakapoor\ instagram
Hindi
फेस पर नहीं करती एक्सपेरिमेंट
करिश्मा कपूर की खूबसूरती राज उनका फेस के साथ एक्सीपेरिमेंट न करना भी है। वह अच्छी डाइट के साथ DIY फेस मास्क और प्रोडेक्ट लगाती हैं जो स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।