Hindi

96KG की गोलू-मोलू सोनाक्षी ने ऐसे घटाया 30KG वजन, Diet जरूर जान लें

Hindi

30KG घटाकर फिल्मों में आईं

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी डेब्यू फिल्म के लिए 30 किलो वजन कम किया था। कम ही लोग ये बात जानते हैं कि उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में वेट लॉस करना शुरू किया था। 

Image credits: social media
Hindi

95kg था सोनाक्षी का वजन

बॉलीवुड में आने से पहले सोनाक्षी का वजन 95kg बताया जाता है। ओवरवेट की वजह से वो 30 सेकंड से अधिक समय तक ट्रेडमिल पर नहीं टिक पाती थी। लेकिन एक दिन उन्होंने वेट लॉस की ठान ली। 

Image credits: instagram
Hindi

वेट लॉस के लिए कार्डियो

सोनाक्षी को वेट लॉस के लिए कार्डियो एक बेहतर एक्सरसाइज लगती थी। इसीलिए हर सुबह खाली पेट वो 30-45 मिनट कार्डियो करतीं, इसके बाद 20 मिनट ब्रिस्क वॉकिंग।

Image credits: instagram
Hindi

पाइलेट्स एक्सरसाइज

वजन घटाने के लिए सोनाक्षी ने पाइलेट्स एक्सरसाइज भी की। इसमें जमीन पर मैट बिछाकर ब्रिदिंग पर फोकस जेंटल मूवमेंट्स किए जाते हैं। जो कि वेट लॉस में काफी हेल्पफुल है। 

Image credits: instagram
Hindi

थोड़ा-थोड़ा मील खान

स्ट्रिक्ट डायट प्लान फॉलो करना सोनाक्षी के लिए काफी मुश्किल था। वह हर 2 घंटे में थोड़ा-थोड़ा खाना खाती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडमिल पर 20 मिनट एक्सट्रा

वेट लॉस के दौरान वह कभी-कभी चीट डे भी करती थी, लेकिन ऐसा कुछ खाने पर वह ट्रेडमिल पर एक्सट्रा 20 मिनट चलती थीं।

Image credits: instagram

पतली कमर, स्किन भी करेगा ग्लो, डेली पपीता खाने के जानें चमत्कारी फायदे

शिल्पा-मलाइका की तरह रहेंगी सदा जवां, बाल -स्किन के लिए करें ये 7 योगा

PM Modi ने सिखाए 8 अलग-अलग योगासन, जानें बड़ी बीमारियों में इनके फायदे

PCOD से हो चुकीं तंग, रोजाना करें 5 योगासन, जिससे रहेंगी मस्त मलंग