Hindi

शिल्पा-मलाइका की तरह रहेंगी सदा जवां, बाल -स्किन के लिए करें ये 7 योगा

Hindi

योग के फायदे

योग ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जो स्किन की कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की डिलीवरी के लिए अहम है। यह डिटॉक्सीफिकेशन और टेंशन को दूर करता है। जो स्किन के लिए सही होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

त्रिकोणासन और हलासन

हेल्दी स्किन के लिए वैसे तो सारे योगा पोज मदद करते हैं। लेकिन आप त्रिकोणासन और हलासन की मदद लेकर अपने स्किन को हमेशा जवां रख सकते हैं। यह टेंशन को रिलिज करने में भी मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

उत्तानासन और वज्रासन

उत्तासन और वज्रासन भी बालों को लिए अच्छा होता है। वज्रासन पाचन हेल्थ में सुधार करता है। इन दोनों आसन से स्कैल्प तक ठीक से ब्लड सर्कुलेशन होता है। बालों का ग्रोथ बेहतर रहता है।

Image credits: socail media
Hindi

शीर्षासन और अधो मुख श्वानासन

शीर्षासन हेल्दी हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसे करने से स्कैल्प में बल्ड फ्लो बढ़ता है जिससे रोमों तक पोषक तत्व और ऑक्सीजन पहुंचता है। यह बालों को झड़ने से रोकता है।

Image credits: social media
Hindi

मत्स्यासन

मत्स्यासन (मछली मुद्रा) का अभ्यास करने से थायरॉयड और पैराथायरॉयड ग्रंथियां उत्तेजित हो सकती है। जिससे हार्मोनल बैलेंस में योगदान मिलता है। यह बालों के हेल्थ के लिए अच्छा होता है।

Image Credits: social media