शिल्पा-मलाइका की तरह रहेंगी सदा जवां, बाल -स्किन के लिए करें ये 7 योगा
Health Jun 21 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
योग के फायदे
योग ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जो स्किन की कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की डिलीवरी के लिए अहम है। यह डिटॉक्सीफिकेशन और टेंशन को दूर करता है। जो स्किन के लिए सही होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
त्रिकोणासन और हलासन
हेल्दी स्किन के लिए वैसे तो सारे योगा पोज मदद करते हैं। लेकिन आप त्रिकोणासन और हलासन की मदद लेकर अपने स्किन को हमेशा जवां रख सकते हैं। यह टेंशन को रिलिज करने में भी मदद करता है।
Image credits: social media
Hindi
उत्तानासन और वज्रासन
उत्तासन और वज्रासन भी बालों को लिए अच्छा होता है। वज्रासन पाचन हेल्थ में सुधार करता है। इन दोनों आसन से स्कैल्प तक ठीक से ब्लड सर्कुलेशन होता है। बालों का ग्रोथ बेहतर रहता है।
Image credits: socail media
Hindi
शीर्षासन और अधो मुख श्वानासन
शीर्षासन हेल्दी हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है। इसे करने से स्कैल्प में बल्ड फ्लो बढ़ता है जिससे रोमों तक पोषक तत्व और ऑक्सीजन पहुंचता है। यह बालों को झड़ने से रोकता है।
Image credits: social media
Hindi
मत्स्यासन
मत्स्यासन (मछली मुद्रा) का अभ्यास करने से थायरॉयड और पैराथायरॉयड ग्रंथियां उत्तेजित हो सकती है। जिससे हार्मोनल बैलेंस में योगदान मिलता है। यह बालों के हेल्थ के लिए अच्छा होता है।