ज्वाइंट्स का दर्द हो जाएगा रफूचक्कर, आज ही खाने में शामिल करें 7 Food
Health Jun 24 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:Freepik
Hindi
ऑलिव ऑयल
जैतून के तेल में पाया जाने वाला एंटी एंटी-इंफ्लेमेटरी कम्पाउंड ओलियोकैंथल ज्वाइंट्स पेन को कम करता है। ऑलिव ऑयल में मोनोअनसैचुरेटेड फैट जोड़ों की सूजन कम कर देता है।
Image credits: Freepik
Hindi
साबुत अनाज
फाइटोकेमिकल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर व्होल ग्रेंस क्रोनिक डिसीज पेशेंट्स के लिए फायदेमंद है। साबुत अनाज सी-रिएक्टिव प्रोटीन को ब्लड में कम कर जोड़ों के दर्द को दूर करती है।
Image credits: Freepik
Hindi
हल्दी
टर्मरिक सप्लीमेंट का इस्तेमाल अर्थराइटिस पेशेंट्स में लंबे समय से किया जा रहा है। करक्यूमिन युक्त हल्दी जोड़ों की सूजन कम करने में मदद करती है।
Image credits: Freepik
Hindi
अदरक
जिंजरोल तत्व से भरी अदरक जोड़ों की सूजन को दूर करती है। एंटीऑक्सीडेंट युक्त अदरक को गठिया पेशेंट्स रोजाना 250 मिलीग्राम सप्लीमेंट के रूप में ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
लहसुन
एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी से भरपूर लहसुन रोजाना खाने में शामिल करना चाहिए। गार्लिक इम्यून फंक्शन को बढ़ाने के साथ ही जोड़ों के दर्द में राहत पहुंचाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
ग्रीन टी
पॉलीफिनॉल और एंटीऑक्सीडेंट्स युक्त ग्रीन टी शरीर के लिए फायदेमंद होती है। पॉलीफेनोलिक फ्रैक्शन के कारण ऑस्टिअर्थराइटिस के पेशेंट्स को बहुत लाभ पहुंचता है।
Image credits: Freepik
Hindi
खट्टे फल
डाइट में बेरीज जैसे कि ब्लैकबेरी, ब्लूबेरी आदि शामिल कर सकते हैं।मिनिरल्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी वाले फूड्स सूजन को कम कर जोड़ों के दर्द से राहत पहुंचाते हैं।