Health

महिला की आंख से निकले 60 जिंदा कीड़े, डॉक्टर के भी फूले हाथ-पैर

Image credits: social media

आंख से निकले 60 से अधिक कीड़े

चीन में डॉक्टरों ने महिला की आंखों से 60 से अधिक जीवित कीड़े निकाले। महिला को हर समय खुजली की शिकायत रहती थी। महिला लगातार आंखें मल रही थी और उसने एक परजीवी कीड़े को गिरते देखा। 

Image credits: social media

आंखों और पलकों के बीच थे कीड़े

महिला, डॉक्टर के पास गई, जिसने परजीवियों की खोज की। उसकी दाहिनी आंख में 40 और दाहिनी आंख में 10 जीवित कीड़े थे। डॉक्टरों ने बताया कीड़े आंखों और पलकों के बीच की जगह में रह रहे थे। 

Image credits: social media

कैसे फैलता है ये इंफेक्शन

डॉक्टरों ने कहा कि ये एक प्रकार के राउंडवॉर्म फिलारियोइडिया है। जो आमतौर पर मक्खी के काटने से फैलता है। महिला का कहना है कि उसे संक्रमण बिल्लियों या कुत्तों के लार्वा से पकड़ा है। 

Image credits: social media

महिला की आपबीती

महिला ने कहा कि जानवरों को सहलाने, हाथों पर लार्वा लगने और फिर आंख को खरोंचने के बाद वे शायद उसकी आंखों में चले गए होंगे। आंखों में रहने वाले राउंडवॉर्म अंधेपन का कारण बनते हैं।

Image credits: social media

परजीवी कीड़ों के संक्रमण

परजीवी कीड़ों के संक्रमण से ग्नथोस्टोमियासिस, लोयासिस, ओन्कोसेरसियासिस, टॉक्सोकेरिएसिस और ऑक्यूलर सिस्टीसर्कोसिस जैसी स्थितियां पैदा होती हैं।

Image credits: social media

परजीवी नेत्र संक्रमण के लक्षण

परजीवी नेत्र संक्रमण के लक्षणों की बात करें तो आंखों में दर्द, सूजन, आंसू आना, धुंधली रहना, आंख के चारों ओर पपड़ी बनना, पलकों में अत्यधिक खुजली होना या रेटिना पर घाव होना शामिल है।

Image credits: social media

परजीवी संक्रमण की रोकथाम

विशेषज्ञों का मानना है कि आंखों में परजीवी संक्रमण की रोकथाम कर सकते हैं। अच्छी स्वच्छता का पालन करें। हाथ साबुन से ठीक से धोएं, खासकर खाने से पहले और बाहर काम करने से पहले।

Image credits: social media

खाना ठीक से पकाएं

कच्चा या अधपका खाना खाने से बचें, खासकर अगर वह खुला रखा हो। सुनिश्चित करें कि सभी भोजन उचित आंतरिक तापमान पर पकाया गया है। इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।

Image credits: social media

कॉन्टेक्ट लेंस की देखभाल

यदि आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं तो उन्हें नल के पानी से साफ न करें। उसे निर्धारित लिक्विड से ही साफ करें। पहनते समय हर बार अपने हाथ जरूर धोएं।

Image credits: social media