आखिर किस बीमारी ने ली जूनियर महमूद की जान, इससे बच पाना है मुश्किल
Health Dec 08 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
जूनियर महमूद का निधन
जूनियर महमूद पिछले कुछ समय से कैंसर की जंग लड़ रहे थे और पूरी तरह लाइव सपोर्ट सिस्टम पर थे। आखिरकार गुरुवार देर रात उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
कैंसर ने ली जूनियर महमूद की जान
जानकारी के मुताबिक, जूनियर महमूद के लंग्स और लीवर में कैंसर था। उनकी आंत में एक ट्यूमर हो गया था और ये कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या होता है फेफड़े और लीवर का कैंसर
फेफड़ों के कैंसर का लीवर तक फैलना मेटास्टेटिक स्टेज कहा जाता है, जो शुरू लीवर से होता है और धीरे-धीरे शरीर के दूसरे अंगों में फैलने लगता हैय़ इसके चार स्टेज होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
लीवर कैंसर के लक्षण
मेटास्टैटिक स्टेज का पता अक्सर सीटी स्कैन या पेट स्कैन के जरिए पता चलता है। इससे आपकी पसलियों के निचले हिस्से और दाहिने हिस्से में दर्द या असामान्य लक्षण हो सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
सामान्य लक्षण
अचानक वजन कम होना, भूख में कमी होना, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, कमजोरी, थकान, पेट में सूजन, आंखों का सफेद हिस्सा पीला पड़ना या पीलिया होना।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे होता है लीवर कैंसर
लीवर कैंसर तब होता है जब लीवर कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है और एक ट्यूमर बन जाती है, जिसे कैंसर कोशिकाओं का एक समूह कहा जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
लीवर या फेफड़ों के कैंसर से कैसे बचें
शराब या धूम्रपान कम करें, हेल्दी वेट मेंटेन रखें, अनहेल्दी डाइट से बचें, हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाए, हेपेटाइटिस सी से बचाव करें, पियर्सिंग या टैटू बनवाते समय सावधान रहें।