Health

इस बीमारी से जूझ रहे थे CID के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स, जानें Symptoms

Image credits: X

सीआईडी के इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की मौत

सोनी का फेमस शो सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिनेश फड़नीस की सोमवार देर रात लीवर फेलियर के चलते मौत हो गई।

Image credits: Instagram

क्यों होता है लीवर फेलियर

लीवर फेलियर आमतौर पर सिरोसिस के कारण होता है, जो लंबे समय तक शराब का सेवन के कारण होता है। इसके अलावा स्मोकिंग या अनाप-शनाप खाने से भी लीवर फेलियर के चांसेस बढ़ सकते हैं।

Image credits: freepik

लीवर फेलियर के शुरुआती लक्षण

लीवर फेलियर के शुरुआती लक्षण में अत्यधिक थकान या कमजोरी महसूस होना। भूख में कमी होना, खाने की इच्छा कम होना या जल्दी पेट भरा हुआ महसूस होना शामिल है।

Image credits: freepik

पेट संबंधी समस्या होना

कुछ मामलों में पेट में दर्द और उल्टी महसूस होना। वहीं, पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में जहां लीवर स्थित है, दर्द या बेचैनी होना।

Image credits: freepik

पीलिया होना

बिलीरुबिन के कारण त्वचा और आंखों के सफेद भाग का पीला पड़ना लीवर फेलियर के शुरुआती लक्षण है। बार-बार पीलिया होना लीवर को डैमेज कर सकता है।

Image credits: facebook

लीवर फेलियर के गंभीर लक्षण

लीवर की कार्यप्रणाली में कमी के कारण पेट या पैरों में तरल पदार्थ का जमा होने से सूजन हो सकती है।

Image credits: social media

ब्लीडिंग

लीवर फेलियर होने पर आसानी से चोट लगने या नाक से खून बहने का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: freepik

मानसिक भ्रम, बेहोशी या कोमा

लीवर फेलियर के गंभीर मामलों में मानसिक भ्रम, मेमोरी लॉस होना या कोमा हो सकता है।

Image credits: freepik

लीवर फेलियर से ऐसे करें बचाव

शराब और धूम्रपान लीवर डैमेज का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में इससे दूरी बनाएं। अपने वजन को कंट्रोल करें और खानपान का विशेष ध्यान रखें।

Image credits: freepik