सोनी का फेमस शो सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिनेश फड़नीस की सोमवार देर रात लीवर फेलियर के चलते मौत हो गई।
लीवर फेलियर आमतौर पर सिरोसिस के कारण होता है, जो लंबे समय तक शराब का सेवन के कारण होता है। इसके अलावा स्मोकिंग या अनाप-शनाप खाने से भी लीवर फेलियर के चांसेस बढ़ सकते हैं।
लीवर फेलियर के शुरुआती लक्षण में अत्यधिक थकान या कमजोरी महसूस होना। भूख में कमी होना, खाने की इच्छा कम होना या जल्दी पेट भरा हुआ महसूस होना शामिल है।
कुछ मामलों में पेट में दर्द और उल्टी महसूस होना। वहीं, पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में जहां लीवर स्थित है, दर्द या बेचैनी होना।
बिलीरुबिन के कारण त्वचा और आंखों के सफेद भाग का पीला पड़ना लीवर फेलियर के शुरुआती लक्षण है। बार-बार पीलिया होना लीवर को डैमेज कर सकता है।
लीवर की कार्यप्रणाली में कमी के कारण पेट या पैरों में तरल पदार्थ का जमा होने से सूजन हो सकती है।
लीवर फेलियर होने पर आसानी से चोट लगने या नाक से खून बहने का खतरा बढ़ जाता है।
लीवर फेलियर के गंभीर मामलों में मानसिक भ्रम, मेमोरी लॉस होना या कोमा हो सकता है।
शराब और धूम्रपान लीवर डैमेज का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में इससे दूरी बनाएं। अपने वजन को कंट्रोल करें और खानपान का विशेष ध्यान रखें।