Hindi

Winter में खांसी के लिए अपनाएं 8 घरेलू उपचार

Hindi

शहद

खांसी के लिए शहद रामबाण की तरह है। यह कफ को साफ करता है और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। गर्म पानी या हर्बल टी में मिलकर इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अदरक की चाय

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गले की जलन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। खांसी होने पर आप अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

थाइम (Thyme)

थाइम न केवल एक स्वादिष्ट जड़ी बूटी है बल्कि अपने एंटीवायरल और एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण खांसी के लिए एक शक्तिशाली ट्रीटमेंट है। इसका चाय बनाकर आ ले सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

मार्शमैलो रूट

मार्शमैलो जड़ का उपयोग सदियों से खांसी और गले की खराश के लिए किया जाता आ रहा है। इसके जड़ का चाय बनाकर आप सेवन कर सकते हैं। इससे बहुत फायदा मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

नमक के गरारे

नमक के गरारे गले में सूजन को कम करने और बलगम को ढीला करने में मदद करता है।नमक के गरारे दिन में कई बार कर सकते हैं। इससे खांसी में काफी फायदा मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रोबायोटिक्स

हाल के अध्ययनों से यह भी पता चला है कि प्रोबायोटिक्स खांसी के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह इम्युन सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पुदीना

पुदीना में मौजूद मेन्थॉल गले की मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है। पुदीना के चाय बनाकर सेवन करने से तेजी से खांसी में फायदा पहुंचता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हल्दी वाला दूध

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इसके सेवन से भी कफ में काफी फायदा पहुंचता है।

Image credits: Our own

झारखंड में तेजी से फैल रहा AIDS! संक्रमित लोगों के आंकड़े डराने वाले

AIDS DAY 2023: वैक्सीन नहीं लेकिन इन तरीकों से एड्स से कर सकते है बचाव

AIDS DAY 2023: इन 6 लोगों को एड्स होने का सबसे ज्यादा खतरा

बेली फैट मोम की तरह जाएगी पिघल, सदगुरु के बताएं 4 चीजों को करें फॉलो