Hindi

AIDS DAY 2023: वैक्सीन नहीं लेकिन इन तरीकों से एड्स से कर सकते है बचाव

Hindi

कैसे फैलता है एड्स रोग

एड्स संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संपर्क में आने से, संक्रमित व्यक्ति की सिरिंज या सुई का इस्तेमाल करने से, संक्रमित मां या पिता से जन्म हुए बच्चे से या अंग प्रत्यारोपण से फैलता है।

Image credits: freepik
Hindi

जीवनसाथी के अलावा किसी और से यौन संबंध न रखें

अगर आप एड्स से खुद को बचाना चाहते हैं, तो अपने जीवन साथी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से यौन संबंध नहीं रखें, क्योंकि ज्यादा व्यक्तियों से सेक्स करने से एड्स का खतरा बढ़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कंडोम का प्रयोग करें

एड्स से बचाव का एक तरीका यह भी है कि यौन संबंध बनाते समय आप कंडोम का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से संक्रमण फैलता नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

पीड़ित महिलाएं गर्भधारण न करें

एड्स से पीड़ित महिलाओं को गर्भधारण न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि 70-80% मामलों में ऐसा होता है कि उनसे पैदा होने वाले बच्चे को यह रोग हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

किसी की दवा या सिरिंज का इस्तेमाल न करें

संक्रमित या मादक औषधीय के आदी व्यक्तियों की इस्तेमाल की गई सिरिंज, सुई या दवाओं का इस्तेमाल न करें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लड लेते समय एचआईवी की जांच जरूर कराएं

किसी भी स्थिति में अगर आपको खून की आवश्यकता पड़े तो उससे पहले सुरक्षित खून के लिए एचआईवी की जांच जरूर कराएं, उसके बाद ही इसे लें।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे नहीं फैलता एड्स

एड्स हाथ मिलाने से, एक साथ खाना खाने, एक ही घड़े से पानी पीने, कपड़ों का इस्तेमाल करने, एक ही घर या कमरे में रहने, एक शौचालय का इस्तेमाल करने से कभी भी नहीं फैलता है।

Image credits: social media
Hindi

एड्स के लक्षण

गले या बगल में सूजन भारी गुटलियां होना, लगातार वजन घटना, कई हफ्तों तक बुखार रहना, लंबे समय तक खांसी रहना, मुंह में घाव हो जाना, त्वचा पर खुजली और चकत्ते होना।

Image credits: X

AIDS DAY 2023: इन 6 लोगों को एड्स होने का सबसे ज्यादा खतरा

बेली फैट मोम की तरह जाएगी पिघल, सदगुरु के बताएं 4 चीजों को करें फॉलो

18 दिन टनल में फंसे 41 मजदूरों को FIT देख डॉ. SHOCKED, ये हैं वो 3 राज

डाइट में करों Kale शामिल, डायबिटीज समेत ये 7 हेल्थ इश्यू हो जाएंगे दूर