Hindi

AIDS DAY 2023: इन 6 लोगों को एड्स होने का सबसे ज्यादा खतरा

Hindi

क्या होता है AIDS

एड्स एचआईवी नाम के विषाणु से होता है। इंसान के शरीर में जाने के बाद 6 से 8 सालों में इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। यह एक संक्रामक रोग होता है, जो एक से दूसरे इंसान को फैल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

इन लोगों को है AIDS से सबसे ज्यादा खतरा

एक से ज्यादा लोगों से यौन संबंध बनाने से

जो व्यक्ति एक से ज्यादा लोगों से यौन संबंध बनाता है, उस व्यक्ति को एचआईवी या AIDS होने का खतरा ज्यादा होता है।

Image credits: freepik
Hindi

नशीली दावाओं का सेवन करने वाले

जो लोग नशीली दावों का सेवन करते हैं या इंजेक्शन के रूप में दवाइयां लेते हैं, उन्हें AIDS होने का खतरा हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

वेश्यावृत्ति में सम्मिलित लोग

वेश्यावृत्ति करने वालों से यौन संपर्क रखने वाले व्यक्ति को AIDS होने के चांसेस ज्यादा होते हैं। या जो लोग वेश्यावृत्ति में सम्मिलित होते है उन्हें भी इसका खतरा रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

यौन रोग से पीड़ित व्यक्ति से संपर्क बनाने से

यदि कोई इंसान यौन रोग से पीड़ित है और उस समय उस व्यक्ति से संबंध बना लिया जाए, तो ऐसे में उस इंसान को AIDS होने का खतरा हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

अनुवांशिक हो सकता है एचआईवी पॉजिटिव

जो माता-पिता एचआईवी पॉजिटिव होते हैं, उनके बच्चे को एचआईवी होने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बिना जांच किए ब्लड लेने से

अगर किसी स्थिति में आपको किसी से खून लेने की जरूरत पड़ी और आप बिना जांच किए किसी भी इंसान का खून लेते हैं, तो उससे भी एचआईवी का खतरा बढ़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे फैलता है एड्स रोग

एड्स संक्रमित के साथ यौन संपर्क बनाने से, संक्रमित सिरिंज या सुई का इस्तेमाल करने से, संक्रमित मां से जन्म हुए शिशु से या एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से खून लेने से बढ़ सकता है।

Image Credits: Getty