एड्स यानि एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम एक गंभीर बीमारी है। ये बीमारी जानलेवा हो सकती है।
एड्स के प्रति जागरुकता बढ़ाने और बचाव के लिए 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।
ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस के कारण होने वाली इस बीमारी से झारखंड राज्य में इस साल 15326 लोग प्रभावित हैं।
एड्स कंट्रोल संगठन के आंकड़ों के अनुसार इस साल 6,22,140 लोगों की जांच की गई, जिसमें 975 लोग संक्रमित पाए गए।
राज्य में सबसे अधिक पीड़ित हजारीबाग जिले के हैं। यहां कुल एड्स संक्रमितों की संख्या 3465 है। प्रवासी मजदूर या लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवरों में एचआईवी की पुष्टि अधिक हो रही है।
अब तक सामने आए आकड़ों के मुताबिक देवघर 802, धनबाद 1345, डाल्टनगंज 1376, दुमका 374, गिरिडीह 1357, गुमला 163, हजारीबाग 3465, साहिबगंज 563 और चाईबासा में 314 मामले आए हैं।
असुरक्षित यौन संबंध बनाने, जाने और अनजाने उन लोगों के साथ जिनको पहले से संक्रमण है तो आप भी एचआईवी के संपर्क में आ सकते हैं। संक्रमित इंजेक्शन शेयर करने व रक्त लेने से भी खतरा है।