Hindi

झारखंड में तेजी से फैल रहा AIDS! संक्रमित लोगों के आंकड़े डराने वाले

Hindi

जानलेवा एड्स!

एड्स यानि एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम एक गंभीर बीमारी है। ये बीमारी जानलेवा हो सकती है। 

Image credits: social media
Hindi

विश्व एड्स दिवस

एड्स के प्रति जागरुकता बढ़ाने और बचाव के लिए 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

झारखंड में एड्स का प्रकोप

ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस के कारण होने वाली इस बीमारी से झारखंड राज्य में इस साल 15326 लोग प्रभावित हैं।

Image credits: social media
Hindi

6 लाख से ज्यादा लोगों की जांच

एड्स कंट्रोल संगठन के आंकड़ों के अनुसार इस साल 6,22,140 लोगों की जांच की गई, जिसमें 975 लोग संक्रमित पाए गए। 

Image credits: social media
Hindi

मजदूरों और ड्राइवरों की संख्या ज्यादा

राज्य में सबसे अधिक पीड़ित हजारीबाग जिले के हैं। यहां कुल एड्स संक्रमितों की संख्या 3465 है। प्रवासी मजदूर या लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवरों में एचआईवी की पुष्टि अधिक हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

HIP संक्रमित लोगों की संख्या

अब तक सामने आए आकड़ों के मुताबिक देवघर 802, धनबाद 1345, डाल्टनगंज 1376, दुमका 374, गिरिडीह 1357, गुमला 163, हजारीबाग 3465, साहिबगंज 563 और चाईबासा में 314 मामले आए हैं।

Image credits: social media
Hindi

कैसे फैलता है एड्स

असुरक्षित यौन संबंध बनाने, जाने और अनजाने उन लोगों के साथ जिनको पहले से संक्रमण है तो आप भी एचआईवी के संपर्क में आ सकते हैं। संक्रमित इंजेक्शन शेयर करने व रक्त लेने से भी खतरा है।

Image Credits: social media