बदबूदार फार्ट से हैं परेशान तो तुरंत बंद कर दें इन चीजों का सेवन
Health Jun 27 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
बदबूदार फार्ट से शर्मिंदगी
फार्ट गैस की नेचुरल प्रक्रिया है लेकिन लोग इसका मजाक बनाते हैं, बच्चों से बड़ों तक में ये आम बात है लेकिन कई बार पार्ट बदबूदार होती है जो हमें दूसरे सामने अनकंफर्टेबल करती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बदबूदार फार्ट से पाएं निजात
अगर आप भी कई बार बदबूदार फार्ट के कारण शर्मिंदगी झेल चुके हैं तो खानों में शामिल कुछ चीजें तुरंत बद दीजिए ये वो वस्तुएं हैं जिनका सेवन हम रोज करते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
साबुत अनाज
साबुत अनाज में मौजूद फाइबर शरीर के लिए फायदेमंद होता है लेकिन एक साथ इसके सेवन से गैस यानी फार्ट की समस्या पैदा होती है। ऐसे में साबुत अनाज का सेवन सही मात्रा में करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेयरी प्रोडक्ट
डेयरी प्रोडेक्ट में मौजूद लोक्टोस फार्ट का बड़ा कारण होता है। ये शरीर में गैस उत्पन्न करता है जिससे बदबूदार फार्ट होती है। ऐसे में आप प्लान्ट बेस्ड डेयरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
पत्तेदार सब्जियां
ब्रोकली,पालक समेत कई पत्तेदार सब्जियों में रैफिनोज शुगर कॉम्प्लेक्स होता है, जिसे पचाना मुश्किल होता है अगर गैस की समस्या है तो पत्तेदार सब्जियों से परहेज करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंडा
वैसे तो अंडे में कई पोषक तत्व होते हैं लेकिन इसमें मौजूद सल्फर गैस को बढ़ाता है। अगर आप अंडे का सेवन करते हैं तो इसे गैर सल्फरयुक्त पदार्थ में मिलाकर खाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स सोडा, समेत कई ड्रिंक्स में कॉर्बेशन होता है जो पेट में हवा बनाता है जो फार्ट के रूप में बाहर आती है। ऐसे में कॉर्बोनेटेड ड्रिंक का सेवन कम से कम करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहसुन-प्याज
प्याज़ और लहसुन में फ्रुक्टेन होता है, जो एक प्रकार का फाइबर है जो शरीर में जाकर गैस बनाता है और वह फार्ट के रूप में बाहर आती है।