Hindi

एयरपॉड्स करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान! हो सकते हैं ये 7 नुकसान

Hindi

बहरापन

लंबे समय तक तेज आवाज में एयरपॉड्स पर म्यूजिक या ऑडियो सुनने से बहरेपन की समस्या हो सकती है। दरअसल, इससे कान की इंटरनल छोटी कोशिकाएं डैमेज हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कान में संक्रमण

ईयरफोन या एयरपॉड्स कान में नमी और बैक्टीरिया को बढ़ा सकते हैं, जिससे कान में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। खासकर जब आप दूसरों के ईयरफोन या एयरपॉड्स यूज करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

टिनिटस

टिनिटस एक ऐसी स्थिति है जहां आपको कानों लगातार बजने या भिन-भिन की आवाज सुनाई देती है। यह लंबे समय तक ईयरफोन या एयरपॉड्स लगाने से आमतौर पर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कान में दर्द या बेचैनी

लंबे समय तक ईयरफोन या एयरपॉड्स लगाने से दर्द असुविधा यहां तक कि कान में दबाव भी महसूस हो सकता है। खासकर तब जब आप अच्छी तरह से फिट होने वाले ईयरफोन नहीं लगाते।

Image credits: Freepik
Hindi

कंसंट्रेशन और मेंटल हेल्थ पर इफेक्ट

एक्सपर्ट्स के अनुसार, लगातार ईयरफोन का इस्तेमाल करने से एकाग्रता में कमी आती है। इतना ही नहीं इससे मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

लेस अटैंटिवनेस

जब आप पैदल चलते हैं गाड़ी चलाते समय इयरफोन या एयरपॉड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप आसपास के बारे में अटैंटिव नहीं होते है और इस दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सिर दर्द

तेज आवाज में एयरपॉड्स या ईयरफोन लगाकर म्यूजिक सुनने से सिर दर्द हो सकता है। दरअसल, तेज ध्वनि तरंगों से नर्वस सिस्टम पर इफेक्ट पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस तरह करें बचाव

एयरपॉड्स की मैक्सिमम वॉल्यूम 60% तक रखें। बीच-बीच में अपने कानों को आराम देने के लिए ईयरफोन निकाल दें। नियमित ईयरफोन या एयरपॉड्स की सफाई करें और अच्छी क्वालिटी के एयरपॉड्स चुनें।

Image Credits: Freepik