गुप्तांग में नजर आने लगे ये 7 लक्षण, तो समझ जाए हो गया है डायबिटीज
Health Jan 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
यीस्ट इंफेक्शन
डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में यीस्ट इंफेक्शन खासकर योनि में यीस्ट संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है। हाई ब्लड शुगर लेवल गुप्तांग में यीस्ट को तेजी से फैला सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
यूटीआई
मधुमेह से पीड़ित पुरुषों और महिलाओं दोनों को बार-बार यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यूटीआई होता है, जो मूत्रमार्ग सहित जननांग क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
कामेच्छा में कमी
मधुमेह कभी-कभी कामेच्छा या यौन इच्छा को कम कर सकता है। ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव और रक्त वाहिकाओं और तंत्रिकाओं को प्रभावित कर सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
गुप्तांग में ड्राई स्किन और खुजली
मधुमेह वाले व्यक्तियों में ड्राई स्किन और जननांग में खुजली हो सकती है। हाई ब्लड शुगर लेवल स्किन के रूखेपन और जलन में योगदान कर सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
बैलेनाइटिस
बैलेनाइटिस लिंग के ग्लान्स की सूजन है। मधुमेह से पीड़ित पुरुषों में यीस्ट संक्रमण की बढ़ती संभावना और खराब ब्लड शुगर लेवल के कारण बैलेनाइटिस होने का खतरा अधिक हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
वुलवोडीनिया
वुलवोडीनिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें महिलाओं के वल्वर एरिया में लगातार दर्द या बेचैनी होती है। कुछ रिसर्च में इसका संबंध डायबिटीज के अर्ली साइंस से जोड़ा गया है।
Image credits: Freepik
Hindi
जल्दी पेशाब आना
मधुमेह से पीड़ित पुरुषों और महिलाओं दोनों को बार-बार पेशाब जाने से परेशान हो सकते हैं। यहां तक की इससे प्राइवेट पार्ट में गंदी स्मेल भी आ सकती है।