Hindi

गुप्तांग में नजर आने लगे ये 7 लक्षण, तो समझ जाए हो गया है डायबिटीज

Hindi

यीस्ट इंफेक्शन

डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में यीस्ट इंफेक्शन खासकर योनि में यीस्ट संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है। हाई ब्लड शुगर लेवल गुप्तांग में यीस्ट को तेजी से फैला सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

यूटीआई

मधुमेह से पीड़ित पुरुषों और महिलाओं दोनों को बार-बार यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यूटीआई होता है, जो मूत्रमार्ग सहित जननांग क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कामेच्छा में कमी

मधुमेह कभी-कभी कामेच्छा या यौन इच्छा को कम कर सकता है। ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव और रक्त वाहिकाओं और तंत्रिकाओं को प्रभावित कर सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गुप्तांग में ड्राई स्किन और खुजली

मधुमेह वाले व्यक्तियों में ड्राई स्किन और जननांग में खुजली हो सकती है। हाई ब्लड शुगर लेवल स्किन के रूखेपन और जलन में योगदान कर सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

बैलेनाइटिस

बैलेनाइटिस लिंग के ग्लान्स की सूजन है। मधुमेह से पीड़ित पुरुषों में यीस्ट संक्रमण की बढ़ती संभावना और खराब ब्लड शुगर लेवल के कारण बैलेनाइटिस होने का खतरा अधिक हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वुलवोडीनिया

वुलवोडीनिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें महिलाओं के वल्वर एरिया में लगातार दर्द या बेचैनी होती है। कुछ रिसर्च में इसका संबंध डायबिटीज के अर्ली साइंस से जोड़ा गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

जल्दी पेशाब आना

मधुमेह से पीड़ित पुरुषों और महिलाओं दोनों को बार-बार पेशाब जाने से परेशान हो सकते हैं। यहां तक की इससे प्राइवेट पार्ट में गंदी स्मेल भी आ सकती है।

Image credits: Freepik

गठिया के दर्द को छूमंतर कर सकते हैं ये 10 सुपर फूड्स

ठंड के मौसम में रोज खाएं गुड़, बीमारी रहेगी घर से दूर

30 की उम्र में घुटनों का दर्द बना दोस्त? संभल जाएं, नहीं लग जाएगी लंका

रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम का 11 दिन का उपवास, जानें फायदे