डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं में यीस्ट इंफेक्शन खासकर योनि में यीस्ट संक्रमण होने का खतरा बढ़ सकता है। हाई ब्लड शुगर लेवल गुप्तांग में यीस्ट को तेजी से फैला सकता है।
मधुमेह से पीड़ित पुरुषों और महिलाओं दोनों को बार-बार यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यूटीआई होता है, जो मूत्रमार्ग सहित जननांग क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।
मधुमेह कभी-कभी कामेच्छा या यौन इच्छा को कम कर सकता है। ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव और रक्त वाहिकाओं और तंत्रिकाओं को प्रभावित कर सकता है।
मधुमेह वाले व्यक्तियों में ड्राई स्किन और जननांग में खुजली हो सकती है। हाई ब्लड शुगर लेवल स्किन के रूखेपन और जलन में योगदान कर सकता है।
बैलेनाइटिस लिंग के ग्लान्स की सूजन है। मधुमेह से पीड़ित पुरुषों में यीस्ट संक्रमण की बढ़ती संभावना और खराब ब्लड शुगर लेवल के कारण बैलेनाइटिस होने का खतरा अधिक हो सकता है।
वुलवोडीनिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें महिलाओं के वल्वर एरिया में लगातार दर्द या बेचैनी होती है। कुछ रिसर्च में इसका संबंध डायबिटीज के अर्ली साइंस से जोड़ा गया है।
मधुमेह से पीड़ित पुरुषों और महिलाओं दोनों को बार-बार पेशाब जाने से परेशान हो सकते हैं। यहां तक की इससे प्राइवेट पार्ट में गंदी स्मेल भी आ सकती है।