Hindi

बुढ़ापे में भी हड्डी रहेगी तगड़ी, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये 8 चीजें

Hindi

दाल और बीन्स

राजमा, काबुली चना, काली दाल, कुलथी की दाल जैसी दाल और बीन्स कैल्शियम का अच्छा सोर्स है। इनके प्रति 100 ग्राम मात्रा में 200 mg कैल्शियम होता है।

Image credits: Getty
Hindi

एडामे

एडामे को सोया की फली के नाम से जाना जाता है। प्रोटीन के साथ-साथ यह कैल्शियम का अच्छा सोर्स है। 100 ग्राम एडामे में 63 mg कैल्शियम मिलता है।

Image credits: freepik
Hindi

तिल

सफेद और काला तिल भी कैल्शियम का अच्छा सोर्स होता है। 10 ग्राम तिल के बीज में लगभग 140 mg कैल्शियम होता है। हर रोज एक से दो चम्मच इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गाजर पालक का जूस

एक गिलास गाजर और पालक के जूस में 300 mg कैल्शियम शामिल होता है। डाइट में जूस को शामिल करने से शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

भिंडी

भिंडी एक बहुमुखी सब्जी है। विटामिन सी और फाइबर के अलावा इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

टोफू

दूध और दही से अगर आपको एलर्जी है तो आप टोफू का सेवन कर सकते हैं। इसमें भी कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है। 100 ग्राम टोफू में करीब 350 mg कैल्शियम मिलता है।

Image credits: pexels
Hindi

बादाम

बादाम में कई पोषक तत्व मिलते हैं। इसमें काफी मात्रा में कैल्शियम मिलता है। 30 ग्राम बादाम में 75 mg कैल्शियम होता है। इसके अलावा इसमें प्रोटीन और फाइबर भी मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

केल

केल एक पत्तेदार हरी सब्जी है जिसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है और यह विटामिन ए, विटामिन सी और पोटेशियम जैसे अन्य पोषक तत्व मिलता है।

Image Credits: Getty