Hindi

57 में सलमा हायेक की तरह दिखना है हसीन, तो Bone Broth पीना कर दें शुरू

Hindi

सलमा हायेक का पसंदीदा ड्रिंक

हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सलमा हायेक हर रोज बोन ब्रोथ एक कप पीती हैं। 57 साल की उम्र में भी उनकी स्किन किसी कमसीन लड़की की तरह लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या है बोन ब्रोथ

बोन ब्रोथ, चिकन या मटन आदि की हड्डी से बना सूप होता है। इसमें कोलेजन की भरपूर मात्रा होती है। सर्दी में पीने से तो कई तरह की बीमारियां भी दूर रहती है।

Image credits: social media
Hindi

पाचन के लिए फायदेमंद

बोन ब्रोथ आंतों की सूजन को कम करता है। पाचन समस्याओं वाले लोगों में कुछ लक्षणों से राहत देता है। इसे पचाना आसान है। यह दूसरे फूड्स को भी पचाने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

स्किन के लिए वरदान

चिकन, मटन या फिर हैम की अस्थियों से बनाई जाती है। इसमें कई तरह की सब्जियां भी डाली जाती हैं। यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें कोलेजन प्रचुर मात्रा में होता है।

Image credits: freepik
Hindi

जोड़ों की दर्द में राहत

बोन ब्रोथ पीने से जोड़ों की दर्द में राहत मिलती है। इसमें जिलेटिन, अमीनो एसिड, ग्लूकोसामाइन और चोंड्रोइटिन होता है जो दर्द में निजात दिलाती है।

Image credits: Getty
Hindi

किस वक्त पीना चाहिए बोन ब्रोथ

कुछ फेमस हस्तियां ब्रेकफास्ट में बोन ब्रोथ लेना पसंद करीत हैं। लेकिन यह दिन के किसी भी समय और विशेष रूप से रात के खाने में एक अच्छा विकल्प है।

Image credits: pexels
Hindi

ब्रोन ब्रोथ को धीमी आंच पर बनाएं

आदर्श रूप से ब्रोन ब्रोथ को धीमी आंच पर बनाना चाहिए। चिकन या मटन के अस्थियों को कम से कम 10-15 घंटे तक धीमी आंच पर उबलने देना चाहिए। इसे आप फ्रीज में एक वीक तक स्टोर कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रोन ब्रोथ की रेसिपी

बड़ी हड्डियों वाले पीस लें और उन्हें अच्छे से साफ कर लें। फिर इसे गोल्डन ब्राउन तक भूनें। अब इसमें ढेर सारा पानी डालकर धीमी आंच पर 10-15 घंटे उबालें। नमक और मिर्च डालकर सर्व करें।

Image credits: pexels

जानलेवा साबित हो रहे Beauty Parlour, हो रही ये घातक बीमारी

काला चावल घटा देगा वजन, दिल की बीमारी का खतरा भी होगा कम

रग-रग में दौड़ उठेगा खून... ये आठ चीजें डेली डाइट में करें शामिल

स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है तिल गुड़ लड्डू- जानें इसके 8 फायदे