Hindi

जानलेवा बन रहा है Beauty Parlour, हो रही ये बीमारी

Hindi

ब्यूटी पार्लर में निखारी जाती है खूबसूरती

ग्रामीण इलाकों को छोड़ दें तो छोटे-बड़े शहर की महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए हर महीने ब्यूटी पार्लर जाती है। लेकिन यहीं पार्लर उनके जान की दुश्मन बनती जा रही है।

Image credits: pexels
Hindi

हेयर वॉश करने गई महिला हुई अस्पताल में भर्ती

नवंबर 2023 में हैदराबाद में महिला हेयर वॉश करते हुए ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम का शिकार हो गई। सिर दर्द, चक्कर आने उसे शुरू हो गए। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Image credits: pexels
Hindi

फेशियल करते वक्त दर्द की शिकार

दिल्ली के ग्रीन पार्क में फेशियल मसाज करवाते हुए उंगलियों के गलत प्रेशर से महिला की गर्दन की नस दब गई। दर्द होने पर तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Image credits: pexels
Hindi

फेशियल ने बिगाड़ दिया चेहरा

कर्नाटक में एक दुल्हन का चेहरा फेशियल की वजह से खराब हो गया। उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। शादी को इसकी वजह से रोकना पड़ा।

Image credits: pexels
Hindi

पेडीक्योर से फैल गया इंफेक्शन

नीदरलैंड में 43साल की महिला पार्लर में पेडीक्योर कराने गई थी। प्यूमिक स्टोन से पैर में कट लग गया और इंफेक्शन फैल गया। पार्लर में महिला को इस तरह के घटना का सामना करना पड़ रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

किसे कहते हैं ब्यूटी पार्लर सिंड्रोम

1993 में अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में पहली बार ब्यूटी पार्लर सिंड्रोम का जिक्र किया गया। इसमें पांच महिलाओं पर स्टडी की गई थी।

Image credits: pexels
Hindi

न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स सामने आया

हेयर सैलून में शैम्पू सेशन के बाद स्ट्रोक जैसे न्यूरोलॉजिकल सिम्टम्स देखने को मिले थे। 5 में से 4 महिलाओं ने चक्कर आना, बैलेंस का खोना और चेहरा सुन्न होने की शिकायत की थी।

Image credits: Getty
Hindi

गलत नस का दबना इसकी वजह

 ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम आने की खास वजह होती है किसी नस का दबना।नस कहीं की भी जब यह दबती है तो ब्रेन तक ब्लड की सप्लाई प्रभावित होती है। जो स्ट्रोक की वजह बनता है।

Image credits: pexels
Hindi

पार्लर इंफेक्शन की वजह बन सकती है

कई रिसर्च में सामने आया है कि सैलू में टूल्स और प्रोडक्ट्स इंफेक्शन फैला सकते हैं। वार्ट्स, एक्ने, रैशेज, ड्राईनेस, मोलस्कम कॉमन इंफेक्शन है।

Image credits: pexels
Hindi

सावधानी बरतना जरूरी

पार्लर में जाते ही खुद को हमेशा सतर्क मोड में रखें। मालिश के दौरान गर्दन में अचानक और अत्यधिक छेड़छाड़ से बचें। गुनगुने पानी से सिर धोने के लिए कहें।

Image credits: pexels

काला चावल घटा देगा वजन, दिल की बीमारी का खतरा भी होगा कम

रग-रग में दौड़ उठेगा खून... ये आठ चीजें डेली डाइट में करें शामिल

स्वाद ही नहीं सेहत से भी भरपूर है तिल गुड़ लड्डू- जानें इसके 8 फायदे

सर्दी-खांसी रहेगी कोसो दूर, इन 5 तरह से करें इम्युनिटी बूस्ट