Hindi

बूझदिली या कमजोरी नहीं, रोने से मिलते हैं Body को ये 9 फायदे

Hindi

अनिद्रा और तनाव से राहत

  • रोने से स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल का स्तर कम होता है और शरीर रिलैक्स मोड में चला जाता है।
  • रोने से मानसिक हल्कापन महसूस होता है जिससे तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है।
Image credits: Istocks
Hindi

मूड अच्छा करता है

  • रोने के बाद ऑक्सीटोसिन और एंडॉर्फिन जैसे हैप्पी हार्मोन्स रिलीज होते हैं, जिससे मूड हल्का और बेहतर हो जाता है।
Image credits: Istocks
Hindi

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल और रिलेशन बिल्डिंग

  • रोने से शरीर रिलैक्स होता है और हाई BP के मरीजों को BP बैलेंस करने में मदद मिलती है।
  • जब किसी के सामने रोते हैं, तो वो आपकी फीलिंग्स को समझता है इससे आपसी भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है।
Image credits: Istocks
Hindi

सांस लेने की प्रक्रिया में सुधार

  • जोर से रोने के दौरान गहरी सांसें ली जाती हैं जो फेफड़ों की सफाई और ऑक्सीजन फ्लो बढ़ाने में मदद करती हैं।
Image credits: Istocks
Hindi

इमोशनल बैलेंस बनाता है

  • इमोशन्स को दबाने की बजाय जब उन्हें रोकर बाहर निकाला जाता है, तो व्यक्ति मानसिक रूप से ज्यादा संतुलित महसूस करता है।
Image credits: Istocks
Hindi

टॉक्सिन्स बाहर निकालता है

  • भावनात्मक आंसू (Emotional Tears) में स्ट्रेस से जुड़े टॉक्सिन्स होते हैं, जो बाहर निकलकर शरीर को डिटॉक्स करते हैं।
Image credits: Istocks

गुटखा-तंबाकू ही नहीं Oral Cancer होने के ये हो सकते हैं कारण

घुटने से लेकर रीढ़ तक बर्बादी! High Heels रोजाना पहनने के 7 नुकसान

इमली खून को पानी बनता है या सेहत को देता है अनगिनत फायदे, जानें

यूं ही न खरीद लें कोई भी सनस्क्रीन, इन 5 बेसिक फैक्ट्स को जरूर रखें ध्यान