Hindi

पेट हल्का फील कराएगा 5 चीजों से बना नेहा का एंटी ब्लोटिंग ड्रिंक

Hindi

सौंफ

नेहा धूपिया एक ग्लास पानी में रोजाना सौंफ के साथ अन्य चीजों को उबालकर पीती हैं। सौंफ पाचन तंत्र को शांत करती है और गैस बनने से रोकती है। 

Image credits: Social Media
Hindi

अजवाइन

अजवाइन में मौजूद थाइमोल पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जिससे खाना जल्दी पचता है और ब्लोटिंग नहीं होती है। पानी में इसे भी आधा चम्मच मिलाएं।

Image credits: unsplash
Hindi

जीरा

जीरे का पानी पीने से पेट साफ रहता है और स्वेलिंग कम करके भोजन को ठीक से पचाने में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

अदरक

अदरक पाचन को तेज करता है और पेट में जमा हवा को बाहर निकालता है और सूजन भी कम करता है। 

Image credits: Getty
Hindi

नींबू

नींबू शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन अच्छा होता है। साथ ही एसिडिटी को बैलेंस कर पेट में जमी गैस दूर करता है। 5 इंग्रीडिएंट्स को पानी में मिलाएं और 5 उबालने के बाद छानकर पानी पिएं।

Image credits: Getty

30 दिन में लंबे-घने चाहिए बाल? ग्रोथ बढ़ाने के लिए फॉलो करें सही डाइट

ज्यादा ठंड जान की दुश्मन? कड़ाके की सर्दी में इग्नोर न करें 6 गंभीर लक्षण

गर्म तासीर तिल सफेद है या काला? जानें विंटर में कौन बेस्ट?

बेबी के गुलाब सी सॉफ्ट स्किन के लिए ट्राई करें 6 लोशन, जानें कीमत