सिर्फ जेनेटिक नहीं, ये DIY मास्क है Kareena Kapoor की Beauty का राज
Health Sep 21 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
Kareena Kapoor 44TH हैप्पी बर्थडे
44 वां जन्मदिन मना रही एक्ट्रेस करीना कपूर के स्किन देख 20 साल की लड़कियां भी जैलेस फील करती हैं। करीना कपूर अपनी स्किन को आसान घरेलू उपाय से ग्लोइंग बनती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
DIY पेपर नैपकिन फेस मास्क
सोशल मीडिया में करीना कपूर एक गीली नैपकिन को अपने चेहरे से ढके हुए दिखती हैं। जी हां! ये करीना कपूर की फेस मास्क टेक्नीक है।
Image credits: instagram
Hindi
पेपर मास्क से स्किन हाइड्रेट
करीना कपूर मेकअप से पहले अपनी स्किन को एक गीले पेपर नैपकिन से ढकती हैं। ऐसा करने से उनकी त्वचा को पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेशन मिलता हैऔर त्वचा मुलायम हो जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
स्किन स्ट्रेस होता है दूर
गीला नैपकिन चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक रखने से स्किन का स्ट्रेस दूर हो जाता है और मेकअप के लिए चेहरा पूरी तरीके से तैयार हो जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
विटामिन c फेस मास्क
स्किन को न्यूट्रीशन देने के लिए करीना विटामिन c युक्त फेस मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं। विटामिन सी चेहरे की काली रंगत को दूर करता है।
Image credits: Our own
Hindi
स्किन मॉस्चराइजर
स्किन को हेल्दी बनाने के लिए करीना न सिर्फ हेल्दी डाइट लेती हैं बल्कि स्किन साफ करने के बाद उसे मॉइश्चराइज भी करती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
लें पर्याप्त नींद
करीना कपूर इस बात पर बिलीव करती है कि अगर 7 से 8 घंटे की नींद ली जाए तो भी आपकी त्वचा चमकने लगती है।