44 वां जन्मदिन मना रही एक्ट्रेस करीना कपूर के स्किन देख 20 साल की लड़कियां भी जैलेस फील करती हैं। करीना कपूर अपनी स्किन को आसान घरेलू उपाय से ग्लोइंग बनती हैं।
सोशल मीडिया में करीना कपूर एक गीली नैपकिन को अपने चेहरे से ढके हुए दिखती हैं। जी हां! ये करीना कपूर की फेस मास्क टेक्नीक है।
करीना कपूर मेकअप से पहले अपनी स्किन को एक गीले पेपर नैपकिन से ढकती हैं। ऐसा करने से उनकी त्वचा को पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेशन मिलता हैऔर त्वचा मुलायम हो जाती है।
गीला नैपकिन चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक रखने से स्किन का स्ट्रेस दूर हो जाता है और मेकअप के लिए चेहरा पूरी तरीके से तैयार हो जाता है।
स्किन को न्यूट्रीशन देने के लिए करीना विटामिन c युक्त फेस मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं। विटामिन सी चेहरे की काली रंगत को दूर करता है।
स्किन को हेल्दी बनाने के लिए करीना न सिर्फ हेल्दी डाइट लेती हैं बल्कि स्किन साफ करने के बाद उसे मॉइश्चराइज भी करती हैं।
करीना कपूर इस बात पर बिलीव करती है कि अगर 7 से 8 घंटे की नींद ली जाए तो भी आपकी त्वचा चमकने लगती है।